Mulank 4 Rashifal 2023: यदि आपका जन्म किसी भी माह की 4, 13, 22 अथवा 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है। ज्योतिषाचार्य रामदास से जानिए कि नया वर्ष आपके लिए कैसा रहेगा।
4 मूलांक वालों का वार्षिक भविष्यफल (Mulank 4 Rashifal 2023 in Hindi)
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार मूलांक 4 वाले जातकों के लिए नया वर्ष शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा। आप अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग करते हुए सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हालांकि आपके कंधों पर कुछ बड़ी जिम्मेदारियां आने के कारण आपको रुकना भी पड़ सकता है। यदि आप अपना आत्मविश्वास बनाए रखें तो जो भी चाहेंगे, उसे पा लेंगे। अपने लोग ही शत्रु बन कर पीठ में छुरा घोंप सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नए साल में बदल जाएगी इन 6 राशियों की किस्मत, रुपया, पैसा, मौज-मस्ती सब मिलेगा, बाकी के भाग्य में यह लिखा है
कॅरियर, व्यापार और पैसा राशिफल
यदि आप कॅरियर में ग्रोथ करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि दिल के बजाय दिमाग की सुनें। एजुकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। अनाज तथा कपड़ा व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा। यदि प्राइवेट जॉब करते हैं तो जनवरी से मार्च तक का समय कठिन रहेगा। अधिकतर लोगों के लिए नया वर्ष आगे बढ़ने के लिए सुनहरे अवसर लेकर आएगा।
रिलेशनशिप और फैमिली राशिफल
अविवाहित युवा अपने प्रेम संबंध या अफेयर को विवाह में बदल सकते हैं। नए पुराने गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होकर नया अफेयर शुरू हो सकता है। मैरिड कपल्स की लाइफ रोमांटिक रहेगी। परिवार में कोई धार्मिक कार्य हो सकता है। लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक मुकदमे में भी विजय मिलेगी। संतान की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः Palmistry Tips: हाथ में यहां हो क्रॉस का निशान तो पक्का करोड़पति बनेंगे आप
हेल्थ राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरा वर्ष ठीक ही रहेगा परन्तु जनवरी-फरवरी एवं अगस्त से नवंबर के बीच का समय सावधानी रखने का है। इस समय शरीर में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या लिवर संबंधी बीमारियां हो सकती हैं। इनमें से किसी भी बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो ढील न दें वरन तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
उपाय
मूलांक 4 वालों को ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए प्रतिदिन लघु महामृत्युंजय मंत्र “ॐ जूं स” का जप करें। इस एक मंत्र के जप से ही आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होने लगेंगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।