बुधवार 21 मई, 2025 की रात में 10:23 PM बजे बुध ग्रह भरणी नक्षत्र से निकलकर कृत्तिका नक्षत्र प्रवेश करेंगे। कृत्तिका नक्षत्र मेष और वृषभ दोनों राशियों में फैला हुआ है और इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं। आपको बात दें कि कृतिका नक्षत्र का नाम मां पार्वती और भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय से जुड़ा हुआ है, जो देवताओं के सेनापति हैं। मान्यता है कि इस नक्षत्र में जन्मे लोग काफी तेजस्वी, तेज बुद्धि के स्वामी, ऊर्जावान और बलशाली होते हैं। आइए जानते हैं, ग्रहों के स्वामी सूर्य के नक्षत्र कृतिका में ग्रहों के राजकुमार बुध गोचर का ज्योतिष महत्व क्या है और इस गोचर का करियर, कारोबार और लव लाइफ पर क्या असर पड़ेगा?
कृतिका नक्षत्र में बुध गोचर का ज्योतिष महत्व
वैदिक ज्योतिष में बुध बुद्धि, वाणी, तर्क, संचार, व्यापार, विश्लेषण, गणित और गणना यानी अकाउंट का स्वामी और कारक ग्रह है। वहीं, सूर्य आत्मा, शक्ति, आत्म-विश्वास, नेतृत्व, प्रशासन, प्रतिष्ठा, सोना, पिता आदि के स्वामी ग्रह है। जब बुध कृतिका नक्षत्र में गोचर करते हैं, तो बुध की विश्लेषणात्मक शक्ति और सूर्य की नेतृत्व ऊर्जा मिलकर एक मजबूत रणनीतिक पहल लेने के लिए प्रेरित करती है। व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली, स्पष्ट और प्रभावशाली होने के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता तीव्र होती है। ऐसे समय में नेता, प्रशासक, शिक्षक, वक्ता, कूटनीतिज्ञ, लेखाकार, कारोबारी लोगों को सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें: Numerology: हनुमान जी की कृपा से खूब धन और सम्मान पाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग
करियर और नौकरी पर असर
बुध का कृतिका नक्षत्र में गोचर नौकरीपेशा लोगों के लिए शुभ संकेत लेकर आता है। इस दौरान नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, प्रमोशन की संभावनाएं बनती हैं और नेतृत्व की भूमिका निभाने का मौका मिल सकता है। खासकर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोग अपनी कार्यक्षमता और कुशलता से बॉस और सहकर्मियों को प्रभावित कर सकते हैं।
जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह समय विशेष रूप से लाभकारी हो सकता है। उन्हें साक्षात्कार में सफलता और करियर की सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। तकनीकी, संवाद, मार्केटिंग और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को इस गोचर का विशेष लाभ मिलेगा। इनकम में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी। इस समय स्पष्ट संप्रेषण, आत्मविश्वास और संयम आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं।
कारोबार और व्यापार पर असर
बुध का यह गोचर व्यापार करने वालों के लिए मुनाफे और सफलता के नए अवसर लेकर आने के योग दर्शा रहा है। कोई नई और बड़ी डील हो सकती है। निवेश के क्षेत्र में बुद्धिमत्ता से लिए गए निर्णय लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं। लेन-देन के मामलों में स्पष्टता बनी रहेगी और धन की आमद तेज होगी। व्यापारिक संवाद में मजबूती आएगी, जिससे ग्राहकों के साथ अच्छा तालमेल बन सकेगा।
यदि कुछ पुराने कार्य अटके हुए हैं तो उनमें अब गति आने की संभावना है। यह समय व्यापार के विस्तार और नवाचार के लिए अनुकूल माना जा सकता है। इस समय इनोवेशन और समझदारी से की गई डील्स आपको कारोबारी कंपीटिशन में आगे निकाल सकती हैं।
लव लाइफ और रिलेशनशिप पर असर
इस गोचर का प्रभाव लव लाइफ, रिलेशनशिप और मैरिड लाइफ पर भी सकारात्मक रहेगा। रिलेशनशिप में स्पष्ट और ऑनेस्ट बातचीत से आपसी समझ बेहतर होगी। लव बर्डस के लिए यह समय अपने दिल की बात कहने और भावनाओं को सही रूप में व्यक्त करने का है।
वैवाहिक जीवन में भी संवाद की सकारात्मकता बढ़ेगी, जिससे साथी की भावनाओं को समझने और रिश्ते को और गहरा करने में सहायता मिलेगी। जो लोग अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शुभ और अनुकूल है। बेहतर संवाद यानी बातचीत, संबंध के प्रति केयर और समझ की शक्ति से आप अपने रिश्तों में नयापन और मजबूती ला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vidur Niti: विदुर नीति से जानें बिना युद्ध किए शत्रु पर विजय पाने के अचूक उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।