---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Guru Yog: बुध-गुरु का त्रिदशांश योग इन 3 राशियों के लिए रहेगा महाफलदायी, जमकर होगा धन लाभ

Budh Guru Yog: 15 अक्टूबर, 2025 से बुध और गुरु एक-दूसरे से 108 डिग्री की कोणीय स्थिति में होंगे। इन दोनों ग्रहों यह कोणीय योग 3 राशियों के लिए एक शानदार समय होगा, जब इन राशियों के जातकों के यहां जमकर धन बरसेगा। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 14, 2025 21:40

Budh Guru Yog: 15 अक्टूबर 2025 को एक विशेष खगोलीय घटना घटित हो रही है, जिसमें बुध और गुरु एक बेहद शुभ योग का निर्माण कर रहे हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, यह योग तब बनेगा जब बुध और गुरु ग्रह एक-दूसरे से 108 डिग्री के कोण पर स्थित होंगे। इस बार यह योग सुबह 03:03 बजे, ब्रह्म मुहूर्त से ठीक पहले बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को ‘त्रिदशांश योग’ (Tredecile Aspect) कहा गया है, जो बेहद शुभ प्रभाव देने वाला माना गया है।

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के औसर, जब बुध और गुरु इस स्थिति में होते हैं, तो इसका प्रभाव विशेष रूप से बुद्धि, वाणी, तर्कशक्ति, ज्ञान, धन, संतान और वैवाहिक जीवन पर होता है। विशेष रूप से जिन जातकों की कुंडली में बुध और गुरु मजबूत स्थिति में हैं, उनके लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं होगा। आइए जानते हैं, किन 3 राशियों के लिए यह योग महाफलदायक होने वाला है?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह त्रिदशांश योग एक बड़ा सौभाग्य लेकर आया है। बुध आपकी वाणी और तर्कशक्ति को प्रखर बनाएगा, वहीं गुरु आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि करेगा। जो लोग व्यापार या निवेश से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय नए अवसरों और लाभ के द्वार खोलने वाला है। पैसों से जुड़े अटके हुए मामले सुलझ सकते हैं, और अचानक कोई पुराना निवेश बड़ा मुनाफा दे सकता है। नौकरीपेशा लोगों को भी प्रमोशन या वेतनवृद्धि के संकेत मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: धन प्राप्ति से पहले दिखते हैं ये 5 अद्भुत संकेत, होता है अचानक धन लाभ

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए बुध-गुरु योग का यह समय बौद्धिक और करियर के क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपकी योजना बनाने की क्षमता और निर्णय शक्ति बढ़ेगी, जिससे आप कठिन से कठिन परिस्थिति में भी सही राह चुन सकेंगे। जो लोग शिक्षा, लेखन, कंसल्टेंसी या मैनेजमेंट से जुड़े हैं, उन्हें विशेष उपलब्धियाँ मिल सकती हैं। इसके अलावा, यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा या साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय आपको सकारात्मक परिणाम देने में सक्षम है।

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी स्वयं गुरु हैं, और जब बुध इनके साथ त्रिदशांश योग में आते हैं, तो यह योग संतान, वैवाहिक जीवन, और मानसिक शांति के लिए अत्यंत शुभ होता है। लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक परेशानियाँ अब समाप्त हो सकती हैं। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। साथ ही, जो लोग घर, वाहन या संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद उपयुक्त है। जीवन में एक नई स्थिरता और संतुलन महसूस होगा।

ये भी पढ़ें:  Vidura Niti: महात्मा विदुर की इन 3 सलाह को अपनाने से सफलता तय, बढ़ता है बैंक बैलेंस!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 14, 2025 09:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.