---विज्ञापन---

ज्योतिष

19 मई को सतर्कता बरतें इन 3 राशियों के लोग, भयानक नुकसान के हैं योग

Zodaic sign: 19 मई 2025 का दिन सोमवार कुछ राशि वालों लिए मुश्किल भरा होने वाला है। ग्रहों और नक्षत्रों की स्थितियों के चलते कई प्रकार की समस्याओं का सामना इन राशि वालों को करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं यह दिन किन राशि वालों के लिए समस्याओं से भरा रह सकता है और उसके लिए क्या उपाय है?

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 18, 2025 17:30
daliy horoscope

Zodaic sign: 19 मई 2025 का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकता है। इस दिन सुबह 6:11 बजे तक षष्ठी तिथि रहेगी, इसके बाद सप्तमी तिथि शुरू होगी। श्रवण नक्षत्र शाम 7:29 बजे तक रहेगा, फिर धनिष्ठा नक्षत्र लगेगा। करण की बात करें तो वणिज सुबह 6:11 तक, विष्टि करण शाम 6:05 तक, और फिर बव करण रहेगा। शुक्ल योग सुबह 5:53 तक और इसके बाद ब्रह्म योग रहेगा।

ग्रहों की स्थिति की बात करें तो मेष में बुध, वृषभ में सूर्य, मिथुन में गुरु, कर्क में नीच का मंगल, सिंह में केतु, मकर में चंद्रमा और मीन में शनि व शुक्र मौजूद रहेंगे। इन स्थितियों के अनुसार 19 मई का दिन कुछ राशि वालों के लिए थोड़ा कम अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं कि यह दिन किस राशि वालों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसके साथ ही समस्या से बचने के लिए क्या उपाय करें।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए 19 मई 2025 का दिन थोड़ा सावधानी बरतने वाला रहेगा। बुध आपकी राशि में होने से बातचीत में तेजी रहेगी, लेकिन विष्टि करण के कारण सुबह-शाम जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसान दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में छोटी-मोटी गलतियां हो सकती हैं, इसलिए हर कदम को सोच-समझकर उठाएं। पैसों के मामले में अनियोजित खर्चे परेशान कर सकते हैं, खासकर दोपहर तक बड़े लेन-देन से बचें। पढ़ाई में स्टूडेंट्स का ध्यान भटक सकता है, लेकिन शांत मन से मेहनत करें। लव लाइफ में पार्टनर के साथ गलतफहमी की आशंका है, इसलिए प्यार से बात करें और बहस से बचें। परिवार में माहौल सामान्य रहेगा, लेकिन बड़ों की सलाह मानने से फायदा होगा।

उपाय: गणेशजी को लड्डू चढ़ाएं और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें।

---विज्ञापन---

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह दिन भावनात्मक और व्यावहारिक रूप से थोड़ा भारी रह सकता है। चंद्रमा आपकी राशि में होने से मन में बेचैनी या तनाव रह सकता है, और श्रवण नक्षत्र इस भावनात्मक उथल-पुथल को बढ़ा सकता है। नौकरी में अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे दबाव महसूस होगा, इसलिए धैर्य रखें। धन के मामले में बड़े लेन-देन या निवेश से बचें, क्योंकि नुकसान की आशंका है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में रुकावटें आ सकती हैं, खासकर अगर आप समय का सही से प्रबंधन नहीं करेंगे तो दिक्कत होगी। लव लाइफ में पार्टनर के साथ भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है, लेकिन खुलकर बात करने से रिश्ता बेहतर होगा। परिवार में छोटी-मोटी बहस हो सकती है, लेकिन शांति बनाए रखें।

उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए 19 मई 2025 का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। शनि और शुक्र आपकी राशि में होने से रिश्तों और पैसों के मामले में उलझन पैदा हो सकती है। विष्टि करण और धनिष्ठा नक्षत्र के प्रभाव से शाम को अचानक चुनौतियां आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में फैसले लेने में भ्रम हो सकता है, इसलिए सलाह लेकर ही आगे बढ़ें। धन के मामले में फिजूलखर्ची से बचें और बड़े निवेश अभी टाल दें। पढ़ाई में स्टूडेंट्स को मेहनत बढ़ानी होगी, क्योंकि ध्यान भटकने की आशंका है। लव लाइफ में पार्टनर के साथ तनाव हो सकता है, लेकिन संयम से बात करें। परिवार में मतभेद की स्थिति बन सकती है, लेकिन बातचीत से सब सुलझ जाएगा।

उपाय: विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और पीले वस्त्रों दान करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-Rahu-Ketu Gochar 2025: महागोचर का हुआ आगाज, जानें आपके लिए क्या होगा खास?

First published on: May 18, 2025 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें