Mangal Gochar: मार्च माह में कई महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। इसी क्रम में देवताओं के सेनापति मंगल ग्रह का गोचर भी 13 मार्च को होगा। यह ग्रह वृषभ राशि त्याग कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार मंगल गोचर का सभी राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। परन्तु तीन राशियों के लिए यह विशेष शुभदायक रहेगा। जानिए ये 3 राशियां कौनसी हैं और इनके जीवन पर क्या असर होगा।
यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों को ही दिखते हैं भूत-प्रेत, आप भी न करें ये काम
मंगल के राशि परिवर्तन का होगा यह प्रभाव (Mangal Gochar)
वृषभ राशि
मिथुन राशि में मंगल का गोचर होना वृषभ राशि के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा। आर्थिक मामलों में खूब सफलता मिलेगी। मनचाही इच्छाएं पूर्ण होंगी। व्यापारियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा। किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से भी जबरदस्त लाभ होगा। यदि किसी को कर्जा दे रखा है और वह चुका नहीं रहा है, तो वह भी आपका पैसा चुका देगा।
तुला राशि
मंगल ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश करना तुला राशि के लिए भाग्य भाव में होगा। ऐसे में लंबे समय से अटके कार्य अब पूरे होने लगेंगे। अधिकारियों और कलीग्स का सहयोग मिलेगा जिसके कारण प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी संभव है। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। आपकी कोई विशेष मनोकामना भी पूरी होगी।
यह भी पढ़ें: आज ही करें वटवृक्ष का यह उपाय, हनुमानजी पूरी करेंगे हर इच्छा
कन्या राशि
मंगल ग्रह का गोचर कन्या राशि के लिए कई शुभ समाचार लेकर आ रहा है। कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल बन रहा है। पिता के सहयोग से कोई बड़ी खुशी मिल सकती है। धन लाभ के जबरदस्त योग बने हुए हैं। बिजनेस करने वालों के व्यापार का विस्तार होगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भी मनचाही नौकरी मिलेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।