Mangal Ast 2025 Rashifal: वैदिक ज्योतिष के सिद्धांत के अनुसार जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत करीब चला जाता है और पृथ्वी से उसकी रोशनी दिखाई नहीं देती, तब उसे अस्त कहा जाता है. नवंबर 2025 में मंगल ग्रह ऐसी ही अवस्था में रहेंगे. द्रिक पंचांग के मुताबिक, 1 नवंबर 2025, शनिवार शाम 6:36 बजे मंगल ग्रह अस्त होंगे और 2 मई 2026, शनिवार सुबह 4:30 बजे उदय होंगे, यानी करीब 182 दिनों तक मंगल अस्त स्थिति में रहेंगे.
आपको बता दें कि मंगल ग्रह ऊर्जा, साहस, भूमि, आत्मविश्वास, वाहन सुख और दृढ़ निश्चय के प्रतीक माने जाते हैं. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, इनके अस्त काल में जीवन की गति थोड़ी धीमी हो सकती है, पर यही समय आपको धैर्य, संयम और आत्मचिंतन का अवसर भी देता है. वे बताते हैं कि मंगल अस्त काल का सबसे सकारात्मक प्रभाव 4 राशियों पर पड़ेगा. इन जातकों के लिए यह समय आत्मविकास, सुख-समृद्धि और जीवन में नई दिशा पाने का संकेत दे रहा है. आइए जानें, वे 4 भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं, जिन्हें इस मंगल अस्त काल में शुभ परिवर्तन का वरदान मिलने के योग हैं.
वृषभ राशि
मंगल ग्रह के अस्त काल का असर वृषभ राशि के जातकों को भीतर गहराई से महसूस होगा. यह समय आपको आत्मविश्लेषण और दिशा-सुधार का अवसर देगा. आप अपनी प्राथमिकताओं को समझकर जीवन को नए तरीके से व्यवस्थित करेंगे. करियर में कुछ देरी संभव है, लेकिन यह ठहराव आपको लंबे समय की स्थिर सफलता की ओर ले जाएगा. आर्थिक मामलों में सावधानी रखते हुए निवेश योजनाओं पर विचार करना शुभ रहेगा. वैवाहिक जीवन में संवाद से रिश्ते और मजबूत होंगे. यह काल अंदरूनी शक्ति और आत्मविश्वास को पुनः जागृत करने का समय है.
ये भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: तुलसी के पास गलती से भी न लगाएं ये पौधे, वरना रुक जाएगी बरकत; हमेशा रहेंगे परेशान
कर्क राशि
मंगल अस्त का यह समय कर्क राशि के जातकों के लिए धैर्य और योजना का स्वर्णिम दौर बनेगा. किसी पुराने कार्य को दोबारा शुरू करने का मौका मिलेगा. करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जो आगे चलकर प्रतिष्ठा और धन दोनों देंगी. पारिवारिक संबंधों में स्नेह बढ़ेगा, और पुरानी गलतफहमियां दूर होंगी. भूमि या घर से जुड़ी कोई योजना रुकी हुई थी तो अब धीरे-धीरे आगे बढ़ेगी. यह समय आपको मन की स्थिरता और भविष्य की मजबूत नींव बनाने में मदद करेगा. मानसिक शांति और आत्मसंतुलन इस अवधि की असली उपलब्धि होगी.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह मंगल अस्त काल संतुलन और आत्मविकास का समय बन सकता है. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन या नई दिशा की संभावना बन रही है. आपके निर्णय अब ज्यादा परिपक्व और व्यावहारिक होंगे. आर्थिक पक्ष धीरे-धीरे मजबूत होगा और रुके हुए धन की प्राप्ति संभव है. संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा, और किसी विशेष व्यक्ति से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार के साथ मनोबल भी बढ़ेगा. यह समय आपको शांत रहते हुए लक्ष्य पर केंद्रित रहने की प्रेरणा देगा. मंगल की यह स्थिति आपको अंतरात्मा की शक्ति पहचानने में मदद करेगी.
मकर राशि
मंगल अस्त काल मकर राशि के जातकों के लिए सफलता की नई राहें खोल सकता है. इस दौरान आप अपने कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ेंगे. पुरानी चुनौतियां अब अवसरों में बदल सकती हैं. आर्थिक रूप से स्थिति मजबूत होगी और कोई दीर्घकालिक लाभ संभव है. घर-परिवार में सौहार्द और सामंजस्य बढ़ेगा. वाहन या संपत्ति से जुड़े मामलों में सोच-समझकर निर्णय लें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपको जल्दबाज़ी से बचने का संदेश दे रही है. यह समय आपको स्थायित्व, आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय की नई ऊर्जा देगा.
ये भी पढ़ें: Gemstones for Money: जातक को धन लाभ की गारंटी देते हैं ये 10 रत्न, धारण करते ही कर्ज से तुरंत मिलती है मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










