---विज्ञापन---

Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी से 3 राशियों को होगा फायदा ही फायदा! मंगल-गुरु बना रहे हैं अर्द्ध केंद्र योग

Makar Sankranti 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल और गुरु एक दूसरे से 45 डिग्री पर होने के कारण अर्द्ध केंद्र योग का निर्माण कर रहे हैं, जो 3 राशियों के लिए फलदायी है। आइए जानते हैं वो राशियां कौन सी हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 9, 2025 10:00
Share :
Makar Sankranti 2025 3 zodiac signs will get benefits from January 14 Mangal Guru are creating Ardha Kendra Yoga
अर्द्ध केंद्र योग

Makar Sankranti 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल और गुरु दोनों ग्रहों को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। ये ग्रह जिन पर भी मेहरबान हो जाते हैं उनकी किस्मत को रातों रात बदल सकते हैं। इस बार 14 जनवरी 2025, मकर संक्रांति पर गुरु और मंगल से अर्द्ध केंद्र योग का निर्माण हो रहा है। दोनों ग्रह एक दूसरे से 45 डिग्री पर होने के कारण इस योग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि, आज हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर गुरु-मंगल के अर्द्ध केंद्र योग से फायदा ही फायदा होने वाला है।

गुरु-मंगल से अर्द्ध केंद्र योग का निर्माण 

द्रिक पंचांग के अनुसार 14 जनवरी, मंगलवार को सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर ग्रहों के सेनापति मंगल और ज्ञान के देता गुरु ग्रह एक दूसरे 45 डिग्री पर होंगे और अर्द्ध केंद्र योग का निर्माण करेंगे। आइए जानते हैं वो 3 राशियां कौन सी हैं जिन्हें अर्द्ध केंद्र योग के निर्माण से लाभ ही लाभ होने वाला है?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए 14 जनवरी से समय अच्छा शुरू होगा। आपकी मेहनत रंग लेकर आएगी और जल्द उसका रिजल्ट आप खुद देख सकेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। मान-सम्मान बढ़ सकता है। परिवार के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है। आप काम को लेकर अधिक जिम्मेदार बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन हो सकता है। सैलरी बढ़ने की भी बात भी चल सकती है।

कन्या राशि

कन्या राशि के लोगों के लिए अर्द्ध केंद्र योग फलदायी रहेगा। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं। परिवार के साथ घूमने की योजना बन सकती है। लव लाइफ अच्छी रहेगी। धन को सोच-समझकर खर्च करना फलदायक रहेगा। ज्यादा दबाव में आकर कोई काम न करें। दुख-समस्या से परेशान हो सकते हैं जिसकी वजह सिर्फ आपका मन हो सकता है जो एक साथ कई सारी चीजें करना चाहेगा। व्यापार में मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Rahu Ketu Gochar: राहु-केतु से 3 राशियों की खुलेगी किस्मत, सूर्य और शनि की राशि में करेंगे प्रवेश

कुंभ राशि

गुरु और मंगल द्वारा निर्माण हो रहे अर्द्ध केंद्र योग से कुंभ राशि के जातकों फायदा होगा। काफी समय से जो काम रुके हुए हैं वो जल्दी पूरे होंगे। मकर संक्रांति से आपको कई क्षेत्र में मुनाफा हो सकता है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। साथ ही कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर मिलेंगे। मन में एक अलग ही उत्साह रहेगा। काम को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। रुका धन वापस मिल सकता है। सेहत पहले से अच्छी रहेगी। निवेश भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Budh Surya Yuti 2025: मकर संक्रांति से पहले 3 राशियों का चमका भाग्य, बुध और सूर्य की बनी रहेगी युति

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 09, 2025 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें