और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Maa Lakshmi Arrival Sign: सनातन धर्म की मान्यताओं में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में स्वीकार किया गया है। पौराणिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी की प्रसन्नता से घर-परिवार में बरकत बनी रहती है। साथ ही परिवार के सदस्यों को नौकरी-व्यापार (Job & Business) में तरक्की होती रहती है। यही वजह है कि आज के भौतिकवादी युग में हर कोई मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा पाना चाहता है। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तो कुछ लोग विशेष उपायों और टोटकों को भी आजमाकर देखते हैं। हालांकि कई बार कुछ विशेष मंत्र और खास शास्त्रीय उपाय मां लक्ष्मी की प्रसन्नता में सहायक होते हैं। आइए आगे जानते हैं कि मां लक्ष्मी घर में आने से पहले क्या कुछ संकेत देती हैं।
मां लक्ष्मी घर में आने से पहले देती हैं ये 5 संकेत
1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को सुबह उठते ही शंख की ध्वनि सुनाई पड़ती है, तो इसका सीधा मतलब है कि मां लक्ष्मी उससे प्रसन्न हैं और उसके घर में वास करने के लिए निकल पड़ी हैं। ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी शुभ घटना हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बल्कि उसे अपने पूरे घर को गंगाजल से पवित्र करना चाहिए और घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय रोजाना सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। ताकि मां लक्ष्मी खुशी-खुशी घर में वास कर सकें।
यह भी पढ़ें: मंगल देव चमकाने वाले हैं इन 5 राशि वालों की किस्मत, 3 दिन बाद बन जाएंगे अमीर
2. अगर को कोई इंसान सुबह उठकर कही जा रहा है चाहे दफ्तर ही क्यों ना हो, ऐसी स्थिति में अगर रास्ते पर कोई पुरुष या महिला झाड़ू लगाते हुए दिखे तो यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत है। अगर किसी के ऐसी घटना घटती है तो यह इस बात का संकेत देता है कि संबंधित व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा अब बरसने ही वाली है। ऐसे में इसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज ना करें। बल्कि घर में मां लक्ष्मी के स्वागत की पूरी तैयारी कर लें। ताकि मां लक्ष्मी का घर में वास हो सके।
3. उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन कहा गया है। शास्त्रों में विदित है कि मां लक्ष्मी ने अपने वाहन के रूप में उल्लू को ही स्वीकार किया। ऐसे में अगर आपको सुबह-सुबह किसी पेड़ पर या कहीं बैठा या फिर उड़ता हुआ दिखाई दे तो यह समझ लीजिए कि बहुत जल्द आपके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होने जा रहा है।
4. मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत स्वप्न शास्त्र में भी दिया गया है। जिसके मुताबिक अगर किसी को सपने में सांप का बिल दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत देता है कि मां लक्ष्मी उसके घर बहुत जल्द पधारने वाली हैं। ऐसे में इस बात को नजरअंदाज ना करें, बल्कि मां लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी कर लें।
यह भी पढ़ें: देवगुरु बृहस्पति खोलने जा रहे हैं इन 4 राशि वालों की किस्मत, इस तारीख तक बन सकते हैं अमीर!
5. अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकल रहा है और उस क्रम में उसे दूध से भरा बर्तन दिखाई दे तो यह शुभ संकेत है। माना जाता है कि ऐसा होने से मां लक्ष्मी बहुत जल्द घर में पधारने वाली हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी की रोजाना पूजा करें और घर में धन की देवी के आगमन की तैयारी शुरू कर दें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें










