Love Rashifal 16 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और एकादशी तिथि रहेगी. साथ ही अश्लेषा नक्षत्र, मघा नक्षत्र, शुभ योग, शुक्ल योग, विष्टि करण, बव करण और बालव करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ विशाखा नक्षत्र में कदम रखेंगे. बुध के इस गोचर का प्रभाव गुरुवार को सभी राशियों के प्रेम जीवन पर भी पड़ेगा. जहां कुछ लोगों का साथी संग रिश्ता मजबूत होगा, वहीं कई जातक अपने रिश्ते को लेकर परेशान रहेंगे. आइए अब जानते हैं 16 अक्टूबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातक यदि जीवनसाथी से कोई बात छुपा रहे हैं तो ईमानदारी से उनके सामने अपनी बात रखें, नहीं तो आपको कई दिनों तक उनकी नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा आप दोनों के बीच प्यार बढ़ने की जगह दूरियां बढ़ती जाएंगी.
वृषभ राशि
अविवाहित वृषभ राशि के जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो गुरुवार को आप किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं. वहीं, जो जातक शादी के बंधन में बंध चुके हैं, ये दिन उनके लिए प्यार को छोड़ हर मामले में अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध गोचर खुशियां लेकर आएगा. उम्मीद है कि गुरुवार को आपके रिश्ते में नयापन आएगा और आप अपने प्रेमी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे.
कर्क राशि
रोमांस के मामले में ये दिन विवाहित कर्क राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि जीवनसाथी का सहयोग और प्रेम दोनों मिलेगा. इसके अलावा आप अपने साथी के साथ छोटी दूरी के लिए ड्राइव पर भी जा सकते हैं.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातकों के लिए ये दिन रोमांस से भरा रहेगा. उम्मीद है कि आप अपने साथी के साथ पूरे दिन रहेंगे और मीठी-मीठी बातें करेंगे.
कन्या राशि
कामकाजी लोग अपने कार्य की समस्याओं का असर अपने रिश्ते पर न पड़ने दें, नहीं तो आप हमेशा तनाव में ही रहेंगे. उम्मीद है कि गुरुवार को भी आपका अपने साथी से झगड़ा होगा.
तुला राशि
विवाहित जातक ऑफिस के किसी काम को लेकर परेशान रहेंगे, जिस कारण आप अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाएंगे. वहीं सिंगल तुला राशिवालों के लिए शादी का रिश्ता किसी शाही घर से आ सकता है.
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025 Rashifal: धनतेरस पर इन 4 राशिवालों के ऊपर मेहरबान होंगे धन के देवता कुबेर और देवी मां लक्ष्मी, बनेगी चंद्र-शुक्र की युति
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक अपने जीवनसाथी के साथ शाम में कुछ समय खुशी का व्यतीत करेंगे, लेकिन इससे पहले का वक्त तनावपूर्ण रहेगा. उम्मीद है कि आपकी अपने भाई-बहनों से अनबन होगी.
धनु राशि
शादीशुदा धनु राशि के जातक अपने साथी को समय नहीं दे पाएंगे, जिस कारण दोनों ही परेशान रहेंगे. वहीं, सिंगल लोगों के जीवन में इस वक्त प्यार का आगमन नहीं होगा, बल्कि आप अपनी खराब सेहत के कारण परेशान रहेंगे.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों को उनका साथी कोई गिफ्ट दे सकता है, जिसे पाकर आपको बेहद खुशी होगी. वहीं, सिंगल लोगों की पिता से अनबन होगी, जिस कारण मन परेशान रहेगा. इसके अलावा शादी का रिश्ता आने की भी कोई संभावना नहीं है.
कुंभ राशि
यदि आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो उम्मीद है कि आपके जीवन पर बुध गोचर का सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपको अपने साथी के साथ बातचीत करने का अच्छा-खासा समय मिलेगा. इसके अलावा कुछ समय आप अपने मायके वालों के साथ भी बिताएंगे.
मीन राशि
विवाहित मीन राशि के जातक अपने काम और निजी जीवन को अलग रखें. यदि आप इन दोनों को मिक्स करेंगे तो आपके घर में क्लेश ही होगा. इसके अलावा गुरुवार को आपका साथी आपसे दूर जाने की इच्छा भी जाहिर कर सकता है.
ये भी पढ़ें- Mahayuti 2025 Rashifal: दिवाली के बाद चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, तुला राशि में बनेगी बुध-सूर्य-चंद्र की महायुति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










