Love Rashifal 15 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की नवमी और दशमी तिथि रहेगी. साथ ही मृगशीर्षा नक्षत्र, आद्रा नक्षत्र, व्यातीपात योग, वरीयान योग, तैतिल करण और गर करण बन रहा है. इसके अलावा शुक्र ग्रह का सिंह राशि में और बुध ग्रह का कन्या राशि में गोचर होगा. चलिए अब जानते हैं 15 सितंबर 2025, भगवान शिव को समर्पित सोमवार के दिन मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ कैसी रहेगी.
मेष राशि
सिंगल जातकों को सप्ताह के पहले दिन यानी 15 सितंबर को ग्रहों की कृपा से अपना जीवनसाथी मिल सकता है. वहीं, जिनकी शादी को कई साल हो गए हैं, भगवान शिव की कृपा से उनका दिन सामान्य रहेगा.
वृषभ राशि
शादीशुदा जातकों के लिए सोमवार का दिन सामान्य रहेगा. आप और आपका साथी अपने-अपने काम में बिजी रहेंगे. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें किसी भी मामले में 15 सितंबर को खुशखबरी नहीं मिलेगी.
मिथुन राशि
लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का रिश्ता एक कदम आगे बढ़ सकता है. वहीं, शादीशुदा जातकों का दिन बिजी रहेगा और जीवनसाथी संग बातचीत करने का वक्त नहीं मिलेगा.
कर्क राशि
जिन लोगों को अभी तक अपना जीवनसाथी नहीं मिला है, उन्हें सोमवार को भी खुशखबरी मिलने की संभावना नहीं है. वहीं, विवाहित कर्क राशि के कपल के बीच की दूरी सोमवार को खत्म होगी.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातकों का साथी उनसे नाराज हो सकता है. साथ ही वो आपको बात-बात पर ताने मारेंगे.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातकों से कुछ ऐसी गलती हो सकती है, जिसके कारण कई दिनों तक जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.
तुला राशि
शादीशुदा तुला राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी के व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण आपको तनाव रहेगा. साथ ही आपके मन में शक की भावना उत्पन्न हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक अपनी शादीशुदा जिंदगी को सुधारने के लिए तमाम प्रयास करेंगे, जिन्हें आपका जीवनसाथी समझेगा और आपका पूरा सहयोग देगा. उम्मीद है कि 15 सितंबर को आप अपने साथी के साथ अच्छा समय अकेले में बिताएंगे.
धनु राशि
जिन धनु राशि के लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनका दिन सामान्य रहेगा. आप और आपका साथी अपने-अपने काम में व्यस्त रहेंगे और ज्यादा बातचीत नहीं होगी
मकर राशि
जो लोग अविवाहित हैं, उनके लिए सप्ताह के पहले दिन यानी 15 सितंबर 2025 को शादी का रिश्ता आ सकता है. विवाहित मकर राशि के जातकों के घर में नया सदस्य जुड़ सकता है.
कुंभ राशि
साल 2025 में जिन लोगों का विवाह हुआ है, उनका रिश्ता एक कदम आगे बढ़ सकता है. वहीं, जिन कुंभ राशिवालों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनका दिन सामान्य रहेगा.
मीन राशि
सप्ताह के पहले दिन अविवाहित मीन राशि के जातकों के लिए किसी दूर के रिश्तेदार के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है. विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में खुशियां बनी रहेंगी और आप अपने परिवार को बढ़ाने के बारे में विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- Pratiyuti Drishti: शुरू होने वाले हैं 3 राशियों के अच्छे दिन, बनेगी बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.