Love Rashifal 15 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव का विशेष महत्व है, जिसे प्रेम का कारक ग्रह माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, तो उनके हर रिश्ते में मिठास बनी रहती है। खासकर मैरिड लाइफ से जुड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। प्रेम जीवन में सदा खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा शुक्र के शुभ प्रभाव के कारण घर का माहौल भी खुशनुमा रहता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज का दिन प्यार के मामले में आपका कैसा रहेगा, तो इसके लिए पढ़ें 15 अक्टूबर 2024 का लव राशिफल।
मेष राशि
शादीशुदा जातकों के रोमांटिक जीवन में नई ऊर्जा का आगमन होगा, जिससे मतभेद दूर होंगे। रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच यदि किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, तो उसका समाधान जल्द मिल जाएगा।
शुभ रंग- पर्पल
शुभ अंक- 6
वृषभ राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच चल रहा विवाद खत्म होगा और रोमांस का आगमन होगा। पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाने से प्रेम जीवन में मजबूती आएगी।
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 2
मिथुन राशि
सिंगल जातकों की किसी खास शख्स से मुलाकात हो सकती है। जो भविष्य में उनका लव पार्टनर भी बन सकता है। शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच चल रहा विवाद समाप्त होगा। संवाद करने से समाधान मिल जाएगा।
शुभ रंग- नारंगी
शुभ अंक- 8
ये भी पढ़ें- Rahu Gochar: 16 मार्च तक ये 3 राशियां हो सकती हैं मालामाल! राहु का डबल गोचर रहेगा शुभ
कर्क राशि
कुंडली में शुक्र देव की कमजोर स्थिति के कारण शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद कपल के रिश्ते में तनाव उत्पन्न होने की संभावना है। यदि समय रहते आपने अपने गुस्से पर काबू कर लिया, तो स्थिति काबू में रहेगी।
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 4
सिंह राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातक पार्टनर के साथ रोमांटिक पल व्यतीत करेंगे, जिससे पुराने मतभेद कम होंगे।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 1
कन्या राशि
किसी खास शख्स से सिंगल जातकों की मुलाकात हो सकती है। धीरे-धीरे ये दोस्ती एक नए रिश्ते में भी बंध सकती है। वहीं जो लोग रिलेशनशिप में हैं या जिन लोगों की शादी हो चुकी है, प्यार के मामले में उनका दिन बीते दिन के मुकाबले ठीक-ठाक रहेगा।
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 9
तुला राशि
कुंडली में शुक्र ग्रह के मजबूत होने के कारण लव लाइफ में प्यार बना रहेगा। रिलेशनशिप में मौजूद जातक यदि पार्टनर से खुलकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करेंगे, तो रिश्ते में गहराई आएगी। इसके अलावा शादीशुदा कपल को भी एक दूसरे को समझने का प्रयास करना होगा। इससे उन दोनों के बीच चल रहा विवाद समाप्त होगा।
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 7
वृश्चिक राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातक पार्टनर से बात करते समय अपने शब्दों पर विशेष ध्यान दें। अन्यथा आप दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर एक बार फिर परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 5
धनु राशि
रिलेशनशिप और शादीशुदा जातक भावनाओं में बहकर प्रेम जीवन से जुड़ा कोई भी फैसला न लें। अन्यथा आगे चलकर आपको पछतावा जरूर होगा।
शुभ रंग- आसमानी
शुभ अंक- 9
मकर राशि
शादीशुदा और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रेम जीवन में खुशियों की बौछार होगी। कुंडली में शुक्र देव की मजबूत स्थिति के कारण जीवन में रोमांस बढ़ेगा।
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 5
कुंभ राशि
रिलेशनशिप में मौजूद कपल का कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बन सकता है। साथ में समय व्यतीत करने से पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे और रोमांस के स्तर में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा शादीशुदा कपल का दिन भी बीते दिन के मुकाबले अनुकूल रहेगा।
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 2
मीन राशि
जिन लोगों का रिश्ता तय हो चुका है, वो अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। शादीशुदा जातकों को भी साथी के साथ रोमांटिक पल व्यतीत करने का अवसर मिलेगा, जिससे जीवन में रोमांस का स्तर बढ़ेगा।
शुभ रंग- भूरा
शुभ अंक- 6
ये भी पढ़ें- इस सप्ताह करवा चौथ और प्रदोष व्रत समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।