---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: चंद्र गोचर के प्रभाव से 3 राशियों की लाइफ में खिलेंगे प्यार के फूल, कम होंगी दूरियां

Love Horoscope: धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से 09 जुलाई का दिन खास है। इस दिन आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का समापन हो रहा है। साथ ही चंद्र ग्रह का राशि गोचर हो रहा है। चलिए अब जानते हैं 09 जुलाई के पंचांग और लव राशिफल के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 8, 2025 11:34
Love Rashifal 09 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 09 July 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 09 जुलाई 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 37 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी रहेगी, जिसके बाद पूर्णिमा का आरंभ होगा। जबकि दोपहर में राहु काल 12 बजकर 32 मिनट से लेकर 02 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। नक्षत्र की बात करें तो प्रात: काल 04 बजकर 49 मिनट तक मूल रहेगा, जिसके उपरांत पूर्वाषाढ़ा का आरंभ होगा।

गणेश जी को समर्पित बुधवार के दिन ब्रह्म योग और इन्द्र योग का संयोग बनने के साथ-साथ चंद्र का राशि गोचर भी हो रहा है। प्रात: काल 03 बजकर 14 मिनट पर चंद्र देव धनु राशि में गोचर करेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि बुधवार को चंद्र की कृपा से आपकी लव लाइफ में खुशियां बढ़ेंगी या नहीं तो इसके लिए पढ़ें 09 जुलाई का प्रेम राशिफल।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग रिश्ता न चाहते हुए भी खराब होता चला जाएगा। छोटी-छोटी बातों पर घर में क्लेश होंगे, जिसका असर बच्चों की मेंटल हेल्थ पर होगा। जो लोग सिंगल हैं, उनकी सुनी जिंदगी में प्यार दस्तक देगा।

  • शुभ अंक- 14, 24
  • शुभ रंग- पीला, नीला
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- हरी वस्तुओं का दान करें।
  • सावधानी- किसी का भी अपमान न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो अपने साथी को समझने का प्रयास करें और अपने रिश्ते को समय दें। इस समय अपने साथी के साथ बाहर घूमने जाना सबसे अच्छा रहेगा। विवाहित जातकों का बच्चों के साथ घूमने जाने का प्लान बनेगा, जिस कारण जीवनसाथी संग वक्त नहीं बिता पाएंगे।

---विज्ञापन---
  • शुभ अंक- 01, 10
  • शुभ रंग- संतरी, नारंगी
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • उपाय- सब्जियों का दान करें।
  • सावधानी- किसी अनजान व्यक्ति से झगड़ा न करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

यदि आप चाहते हैं कि बुधवार को आपका अपने साथी से झगड़ा न हो तो उनकी बातों को समझें और उनका सम्मान करें। उम्मीद है कि आपके इस प्रयास से रिश्ते में सुधार होगा और हंसी-खुशी आपका दिन व्यतीत होगा। सिंगल जातक घर खर्च के कारण परेशान रहेंगे।

  • शुभ अंक- 11, 19
  • शुभ रंग- सुनहरा, हल्का नीला
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- हरे रंग के कपड़ों का दान करें।
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति से दूर रहें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं, तो अपनी जिम्मेदारी को समझें और रिलेशनशिप को सुधारने का प्रयास करें। विवाहित जातकों की लव लाइफ में कुछ उलझनें आ सकती हैं, जिसके कारण मूड खराब रहेगा।

  • शुभ अंक- 22, 28
  • शुभ रंग- काला, लाल
  • लकी दिशा- उत्तर-पश्चिम
  • उपाय- पानी का दान करें।
  • सावधानी- रिश्तों में शक को पैदा न होने दें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

सिंगल जातकों को बुधवार के दिन उनका कोई दोस्त प्रपोज कर सकता है। लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। विवाहित जातकों का दिन गणेश जी और चंद्र देव की कृपा से सामान्य रहेगा।

  • शुभ अंक- 02, 20
  • शुभ रंग- सफेद, हरा
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- शरबत का दान करें।
  • सावधानी- रिश्तों में अहंकार न आने दें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों का जीवनसाथी और दोस्तों से झगड़ा हो सकता है। लड़ाई के दौरान वो आपको कुछ ऐसी बातें बोल देंगे, जिससे आपके दिल को ठेस पहुंचेगी और आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे।

  • शुभ अंक- 12, 19
  • शुभ रंग- ग्रे, ग्रीन
  • लकी दिशा- उत्तर-दक्षिण
  • उपाय- चीनी का दान करें।
  • सावधानी- जमीन न खरीदें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता टूटा है, उन्हें अपने दर्द से बाहर निकलना होगा। यदि इस समय आपने खुद को नहीं संभाला तो आप डिप्रेशन का भी शिकार हो सकते हैं। लव रिलेशनशिप और शादीशुदा तुला राशिवालों की साथी से नजदीकियां बढ़ेंगी।

  • शुभ अंक- 18, 24
  • शुभ रंग- हल्का नीला, नारंगी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- नमक का दान करें।
  • सावधानी- संपत्ति का सौदा फाइनल न करें।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए कैसा रहेगा जुलाई का महीना? पंडित सुरेश पांडेय से जानें भविष्यफल

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

जो लोग अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं या अकेलापन महसूस कर रहे हैं, वो बुधवार को अपने जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जाएं। पुरानी बातों को भूलकर यदि आप दोनों बात करते हैं तो परेशानियां और नहीं बढ़ेंगी। सिंगल लोगों के लिए ये दिन खुशियां लेकर नहीं आएगा, बल्कि किसी खास दोस्त से झगड़ा होने के योग हैं।

  • शुभ अंक- 11, 17
  • शुभ रंग- संतरी, गुलाबी
  • लकी दिशा- उत्तर-पूर्व
  • उपाय- दाल का दान करें।
  • सावधानी- निवेश करने से बचें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

सच्चे प्यार का इंतजार बुधवार को भी सिंगल धनु राशिवालों का जारी रहेगा। जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके ऊपर नकारात्मकता हावी रहेगी और अकेलापन महसूस होगा। यदि आपने अपनी समस्या किसी को नहीं बताई तो सोच-सोचकर आपकी तबीयत भी खराब हो सकती है।

  • शुभ अंक- 6, 12
  • शुभ रंग- पिंक, भूरा
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- आटे का दान करें।
  • सावधानी- कुछ खास चीज न खरीदें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

हाल के दिनों में जिन जातकों का रिश्ता टूटा है, उनकी जल्द घरवालों के आशीर्वाद से सगाई की तिथि तय होगी। जिन लोगों की शादी उनके प्यार से हो गई है, ये दिन उनके लिए खुशियां लेकर आएगा। उम्मीद है कि आपका साथी अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कोई खास कदम उठाएगा।

  • शुभ अंक- 2, 5
  • शुभ रंग- काला, संतरी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- गंगाजल का दान करें।
  • सावधानी- अपनी वाणी पर संयम रखें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

चंद्र गोचर के शुभ प्रभाव से कुंभ राशि के विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग रिश्ता मजबूत होगा और दूरियां व मतभेद कम होंगे। हालांकि इस समय यात्रा पर जाना सही नहीं रहेगा। जबकि सिंगल लोगों का दिन रोजाना की तरह सादा रहेगा।

  • शुभ अंक- 12, 18
  • शुभ रंग- नारंगी, गुलाबी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- पुस्तकों का दान करें।
  • सावधानी- पश्चिम दिशा की यात्रा न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

जो लोग अपने जीवनसाथी से नाराज हैं, वो उन्हें माफ करने की कोशिश करें। यदि सब कुछ भूलकर आप एक नई शुरुआत करते हैं तो परिस्थिति के सामान्य होने की उम्मीद है। जो लोग लंबे समय से सिंगल हैं या किसी के साथ लव रिलेशनशिप में हैं, उनका आधे से ज्यादा समय भाई-बहनों के साथ हंसी-मजाक करते हुए व्यतीत होगा।

  • शुभ अंक- 1, 3
  • शुभ रंग- हरा, ग्रे
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- चूड़ियों का दान करें।
  • सावधानी- किसी से भी वाद-विवाद करने से बचें।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 08, 2025 11:34 AM

संबंधित खबरें