---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: मंगलवार को होने वाले शुक्र गोचर का 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? जानें  

Love Horoscope: धन-वैभव के दाता शुक्र 08 जुलाई को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वैसे तो इस गोचर का अधिकतर राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके घर में क्लेश होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि शुक्र की बदली चाल आपके लिए कैसी रहेगी तो इसके लिए पढ़ें मंगलवार का लव राशिफल।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 7, 2025 12:23
Love Rashifal 08 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 08 July 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, 08 जुलाई को प्रात: काल 12 बजकर 38 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि रहेगी, जिसके बाद चतुर्दशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि दोपहर में राहुकाल 03 बजकर 52 मिनट से लेकर 05 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।

नक्षत्र की बात करें तो मंगलवार को प्रात: काल 03 बजकर 15 मिनट तक ज्येष्ठा रहेगा, उसके उपरांत मूल का आरंभ होगा। हनुमान जी को समर्पित इस दिन शुक्ल योग और ब्रह्म योग का भी निर्माण हो रहा है। शुक्र देव मंगलवार को दोपहर 04 बजकर 31 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं। चलिए अब जानते हैं 08 जुलाई 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

ग्यारहवें भाव में शुक्र के गोचर होने से मेष राशिवालों के जीवन में प्यार बढ़ेगा। घर में तनाव का वातावरण है तो परेशानियां दूर होंगी। सिंगल जातकों के लिए मंगलवार का दिन ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहने वाला है। लेकिन होने वाले साथी से मुलाकात होने के योग नहीं हैं।

  • शुभ अंक- 26
  • शुभ रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएं।
  • सावधानी- धैर्य को अपना दोस्त बनाएं।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

शुक्र गोचर के शुभ प्रभाव से वृषभ राशिवाले विवाहित जातकों के वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आएगी। किसी बात को लेकर परेशान हैं तो उसे जीवनसाथी से साझा करें और बेकार की बातों के बारे में न सोचें।

---विज्ञापन---
  • शुभ अंक- 14
  • शुभ रंग- संतरी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- हनुमान जी को केले का भोग लगाएं।
  • सावधानी- गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

शादीशुदा जातक जीवनसाथी के साथ कम वक्त बिताएंगे, जिसके कारण मन परेशान रहने वाला है। सिंगल लोगों की किसी खास व्यक्ति से मंगलवार की शाम मुलाकात हो सकती है।

  • शुभ अंक- 07
  • शुभ रंग- सुनहरा
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल चढ़ाएं।
  • सावधानी- जल्दबाजी में कोई डील साइन न करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ कम समय बिताने का मौका मिलेगा। लेकिन जितना भी वक्त आप साथ बिताएंगे, वो शानदार होगा। सिंगल जातक यदि किसी दोस्त को पसंद करते हैं तो उनसे अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करना सही रहेगा।

  • शुभ अंक- 02
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- हनुमान जी को पान के बीड़े का भोग लगाएं।
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जातकों के पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का वास होगा। मंगलवार को आपके सामने कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, बल्कि जीवनसाथी संग मन की बातें करने का मौका मिलेगा। सिंगल लोगों को हनुमान जी की कृपा से मंगलवार के शुभ दिन जीवनसाथी का साथ मिलेगा।

  • शुभ अंक- 20
  • शुभ रंग- पिंक
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- हनुमान जी को चूरमे के लड्डुओं का भोग लगाएं।
  • सावधानी- किसी पर बेवजह शक न करें।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज द्वादशी तिथि पर इस समय न करें शुभ कार्य, जानें 07 जुलाई का पंचांग और राहु काल

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

शुक्र गोचर के अशुभ प्रभाव से विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। यदि संकट की घड़ी में आपने धैर्य से परिस्थिति को संभालने का प्रयास नहीं किया तो आपके और पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

  • शुभ अंक- 15
  • शुभ रंग- लाल
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- हनुमान जी को इमरती का भोग लगाएं।
  • सावधानी- गुस्सा करने से बचें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

शुक्र गोचर के नकारात्मक प्रभाव के कारण विवाहित जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। जीवनसाथी पर शक न करें और न ही अपने रिश्ते में किसी को दखल देने दें। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपना जीवनसाथी मंगलवार के पावन दिन नहीं मिलेगा।

  • शुभ अंक- 22
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाएं।
  • सावधानी- विवादों से बचें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

विवाहित जातक अपने साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उन्हें कोई अशुभ सूचना देने से बचें। ये दिन प्यार के मामले में आपके हित में नहीं रहेगा। इसलिए अपना आपा न खोएं। सिंगल लोगों के जीवन में मंगलवार की शाम किसी के आने के योग बन रहे हैं।

  • शुभ अंक- 03
  • शुभ रंग- हरा
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- हनुमान जी को नारियल का भोग लगाएं।
  • सावधानी- किसी से अपशब्द न बोलें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातक अपने प्रेम जीवन में चल रही परेशानियों को समझदारी से सुलझाने का प्रयास करेंगे तो सब सही हो जाएगा। जो लोग लंबे समय से किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, उनके घर में उनकी शादी की बात चल सकती है।

  • शुभ अंक- 05
  • शुभ रंग- सफेद
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- सेब का दान करें।
  • सावधानी- बात-बात पर गुस्सा न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

जो लोग इसी साल रिश्ते में बंधे हैं, उनके प्रेम जीवन में पहले से ज्यादा परेशानियां उत्पन्न होंगी। जिन जातकों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनके लिए ये दिन कुछ मामलों में अच्छा नहीं रहेगा। खासकर लव लाइफ में तनाव बना रहेगा और जीवनसाथी से झगड़ा होगा।

  • शुभ अंक- 11
  • शुभ रंग- वाइट
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- जलेबी का दान करें।
  • सावधानी- वाणी में नरमी लाएं।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों को अपने लव पार्टनर से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जिसे पाकर आपको बेहद खुशी होगी। सिंगल लोगों को मंगलवार के पावन दिन हनुमान जी की कृपा से अपना भावी साथी मिल सकता है।

  • शुभ अंक- 19
  • शुभ रंग- आसमानी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- इमरती का दान करें।
  • सावधानी- गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

शुक्र गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण वैवाहिक जीवन में क्लेश होने के प्रबल योग हैं। लेकिन बेकार की चिंताओं से बचें और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करें। हाल के दिनों में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, वो घर पर न रहकर दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाएंगे तो अच्छा रहेगा।

  • शुभ अंक- 09
  • शुभ रंग- ब्लू
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- चमेली के तेल का दान करें।
  • सावधानी- किसी को धोखा न दें।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 07, 2025 12:23 PM

संबंधित खबरें