---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: सोमवार को बुध की बदलेगी चाल, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा होगा असर?

Love Rashifal 07 July 2025: जुलाई माह के पहले सोमवार बुध देव नक्षत्र गोचर करेंगे, जिसका गहरा प्रभाव सभी राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं किन-किन राशियों की लव लाइफ में बुध गोचर के प्रभाव से खुशी, प्यार, समझ, विश्वास और अपनापन बढ़ेगा और कौन-कौन परेशान रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 6, 2025 11:33
Love Rashifal 07 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 07 July 2025: द्रिक पंचांग की गणना के अनुसार, जुलाई माह के पहले सोमवार को देर रात 11 बजकर 10 मिनट तक आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह राहुकाल 07 बजकर 31 मिनट से लेकर 09 बजकर 11 मिनट तक रहेगा।

नक्षत्र की बात करें तो इस दिन प्रात: काल अनुराधा रहेगा, जिसके बाद ज्येष्ठा का आरंभ होगा। भगवान विष्णु को समर्पित सोमवार को देर रात 10 बजकर 02 मिनट तक शुभ योग रहेगा, जिसके उपरांत शुक्ल योग का आरंभ होगा। इस दौरान चन्द्रमा वृश्चिक राशि में रहेंगे, जबकि प्रात: काल 05 बजकर 55 मिनट पर बुध देव अश्लेषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि बुध के इस गोचर का 07 जुलाई को आपकी लव लाइफ पर कैसा असर होगा तो इसके लिए पढ़ें सोमवार का प्रेम राशिफल।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सिंगल जातकों को अपना सच्चा प्यार दिन खत्म होने से पहले बुध और चंद्र देव की कृपा से मिल सकता है। जिन लोगों की शादी उनके प्यार से हो गई है, उनकी जिंदगी में खुशियां बरकरार रहेंगी। सोमवार को किसी भी कारण आप परेशान नहीं होंगे।

  • शुभ अंक- 29
  • शुभ रंग- ग्रे
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- सुबह-शाम “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • सावधानी- बात-बात पर किसी पर गुस्सा न करें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

सिंगल जातक यदि किसी दोस्त को पसंद करते हैं तो वो अपनी दोस्ती को एक कदम आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। यदि आपका जीवनसाथी आपसे नाराज है तो उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए प्रयास करें। इस समय मूवी देखने जाना बेस्ट ऑप्शन है।

---विज्ञापन---
  • शुभ अंक- 24
  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- सफेद चंदन का दान करें।
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति से जान-पहचान बढ़ाने का प्रयास न करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

जिन लोगों की अपने जीवनसाथी से बोलचाल बंद है, वो पहल करके अपने साथी को मनाने की कोशिश करें। उम्मीद है कि इस बार कपल के बीच चल रहा झगड़ा खत्म हो जाएगा। सिंगल जातकों का दिन घर के किसी सदस्य की देखभाल करते हुए व्यतीत हो जाएगा।

  • शुभ अंक- 18
  • शुभ रंग- ग्रीन
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- चंदन का दान करें।
  • सावधानी- किसी के जीवन में दखल न दें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

सिंगल जातक यदि किसी को पसंद करते हैं और उनसे शादी करना चाहते हैं तो बात आगे बढ़ाने के लिए सोमवार का दिन शुभ है। विवाहित जोड़ों के लिए ये दिन प्यार के मामले में अच्छा रहेगा। शाम को 3 से 4 घंटे जीवनसाथी के साथ बिताएंगे।

  • शुभ अंक- 06
  • शुभ रंग- संतरी
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- घर में शिवलिंग की स्थापना करें।
  • सावधानी- किसी को सलाह न दें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

विवाहित जोड़ों के रिश्ते में प्रेम और समझ बढ़ेगी। शाम बाद घर पर ही जीवनसाथी संग अच्छे पल साझा करेंगे। जो लोग अविवाहित हैं, यात्रा के दौरान उनकी अपने हमसफर से मुलाकात हो सकती है।

  • शुभ अंक- 15
  • शुभ रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- शिव परिवार की पूजा करें।
  • सावधानी- आग्नेय दिशा की यात्रा करने से बचें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

संवाद और समझ की कमी के कारण विवाहित जातकों के रिश्ते में तनाव उत्पन्न होगा। यदि सही समय पर आपने अपने रिश्ते को बचाने के लिए प्रयास नहीं किया तो इस संबंध का अंत भी हो सकता है।

  • शुभ अंक- 20
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- बुध के बीज मंत्रों का जाप करें।
  • सावधानी- पूर्व दिशा की यात्रा करने से बचें।

ये भी पढ़ें- Neptune Planet: वरुण की वक्री चाल से चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य, 159 दिन में दूर होंगी सभी परेशानियां

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातकों के ऊपर नकारात्मकता हावी रहेगी, जिसके कारण स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा। छोटी-छोटी बातों पर घरवालों से झगड़ा होगा और जीवनसाथी संग रिश्ता भी खराब हो सकता है।

  • शुभ अंक- 08
  • शुभ रंग- काला
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- शिव जी और देवी पार्वती की साथ में पूजा करें।
  • सावधानी- उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

जो लोग रिलेशनशिप में हैं, उनके प्रेम संबंध में भरोसे की कमी के कारण परेशानियां उत्पन्न होंगी। विवाहित जातकों के संबंध में उत्साह और प्रेम की कमी के कारण मतभेद बढ़ने के योग हैं।

  • शुभ अंक- 11
  • शुभ रंग- पिंक
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- दूध का दान करें।
  • सावधानी- शिव जी की पूजा में तुलसी का इस्तेमाल न करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

विवाहित जातक गुस्से में आकर जीवनसाथी का अपमान न करें और न ही उनसे गलत शब्द बोलें, वो आपसे नाराज हो सकते हैं। इस बार यदि आपका साथी आपसे नाराज होता है, तो वो आसानी से नहीं मानेंगे।

  • शुभ अंक- 01
  • शुभ रंग- लाल
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- दही का दान करें।
  • सावधानी- काले कपड़े न पहनें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

सफर के दौरान अविवाहित जातकों को अपना हमसफर मिल सकता है। विवाहित जातकों के प्रेम संबंध में विश्वास, गहराई, समझ, प्यार और सामंजस्य की कमी के कारण मन-मुटाव बढ़ेंगे। घर में एक बार फिर सोमवार को क्लेश हो सकता है।

  • शुभ अंक- 23
  • शुभ रंग- ब्लू
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- चावल का दान करें।
  • सावधानी- झूठ बोलने से बचें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

सिंगल जातकों के लिए ये दिन अच्छा रहेगा, लेकिन प्यार में सफल होने के योग बहुत कम हैं। विवाहित जातक अपने दोस्तों के चक्कर में जीवनसाथी को नजरअंदाज न करें और न ही उनकी भावनाओं का अपमान करें।

  • शुभ अंक- 13
  • शुभ रंग- आसमानी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- चीनी का दान करें।
  • सावधानी- क्रोध करने से बचें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

पति-पत्नी के रिश्ते में तीसरे के आने की संभावना है। यदि आप अपने साथी के साथ खुश रहना चाहते हैं तो उन पर शक न करें और न ही अपने रिश्ते पर किसी को सवाल उठाने का मौका दें।

  • शुभ अंक- 03
  • शुभ रंग- हरा
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- फलों का दान करें।
  • सावधानी- मां का अपमान न करें।

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 06, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें