Lucky Zodiac Sings: द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी को मनाया जाएगा. इस हंसी-खुशी और उल्लास के त्योहार के दिन से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के भी योग बन रहे हैं. इसकी वजह है यह है कि इस दिन न केवल शुभ ग्रह शुक्र अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं, बल्कि इस पावन दिन को बुध और वरुण ग्रह पंचांक योग भी बना रहे हैं. आपको बता दें, 13 जनवरी, 2026 की सुबह में शुक्र ग्रह धनु से निकलकर मकर राशि में गोचर करेंगे और इसके अगले दिन सूर्य देव भी इसी राशि में प्रवेश करेंगे, जहां ये दोनों ग्रह ‘शुक्रादित्य योग’ का निर्माण करेंगे.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि लोहड़ी के दिन से बन रहे इन योग-संयोग का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह समय अच्छे दिन आने की ओर इशारा कर रहा है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं और इनके जातकों के जीवन में धन लाभ से क्या-क्या सकारात्मक बदलाव आएंगे?
यह भी पढ़ें: Abhijit Nakshatra Budh Gochar: अभिजित नक्षत्र में दुर्लभ बुध गोचर से बनेगा विजय योग, जानें सभी राशियों पर इसका असर
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए लोहड़ी का पर्व धन लाभ और सफलता का संकेत लेकर आ रहा है. आपके किए गए प्रयास अब रंग दिखाने लगेंगे. अचानक लाभ के मौके बन सकते हैं, जैसे बोनस, उधारी की वसूली या कोई अतिरिक्त आमदनी. पुराने संघर्ष और चिंता धीरे-धीरे कम होंगे. निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बना रहेगा. यह समय नए निवेश या योजनाओं को शुरू करने के लिए भी अनुकूल है.
मकर राशि
लोहड़ी के दिन मकर राशि के जातकों के लिए विशेष समय की शुरुआत होने वाली है. शुक्र और सूर्य का इस राशि में संयोग आपके करियर और वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा. पुराने बंधन और परेशानियों से राहत मिलेगी. निवेश या नए काम के अवसर अचानक लाभ देने वाले साबित होंगे. परिवार में खुशहाली बढ़ेगी और कोई लंबित मुद्दा हल होने की संभावना है. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और कामकाजी जीवन में मान-सम्मान मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय पुराने दुख और बाधाओं से मुक्ति दिलाएगा. लोहड़ी के दिन बन रहे योग आपके जीवन में नई उम्मीदें लेकर आएंगे. धन लाभ के साथ-साथ सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे. कोई लंबित प्रोजेक्ट या अधूरी योजना सफलता की ओर बढ़ सकती है. आपकी मेहनत और लगन अब फल देने लगेगी, जिससे मनोबल बढ़ेगा और भविष्य की राह आसान लगेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










