Haldi Ke Upay: ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को ईश्वर, गुरु और जीवात्मा का कारक माना गया है। यदि यह ग्रह पूरी तरह से अनुकूल हो तो व्यक्ति पूरी लाइफ मौज करता है। इसी वजह से ज्योतिष में बृहस्पति को अत्यधिक महत्व दिया गया है। शास्त्रों में पीली वस्तुओं यथा केसर और हल्दी को गुरु ग्रह का कारक भी बताया गया है।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार यदि केसर और हल्दी के कुछ साधारण से उपाय कर लिए जाए तो व्यक्ति कष्टों से मुक्ति हो जाता है। जानिए ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: हर मर्ज का इलाज है हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत दूर होंगी सब बाधाएं
कॅरियर में तरक्की के लिए टोटके (Haldi Ke Upay)
किसी भी माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को सूर्योदय के पूर्व स्नान कर साफ वस्त्र पहन कर तैयार हो जाएं। पूर्व दिशा की ओर मुंह करके मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा में काली हल्दी की गांठ भी रख दें। मां लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद उस हल्दी की गांठ को अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से भक्तों का कॅरियर एकदम से तेजी पकड़ लेता है।
हर जगह सफलता और सम्मान पाने के लिए
ज्योतिष के अनुसार यदि व्यक्ति प्रत्येक गुरुवार को केसर का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में सौंदर्य, धन-संपदा और सम्मान प्राप्त होता है। इससे समस्त देवता भक्तों पर प्रसन्न होकर उसे हर प्रकार से सहयोग करते हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्य की शनि के साथ हुई युति, इन लोगों को कर देगी पूरी तरह बर्बाद
वास्तु दोष दूर करने के लिए
कुछ आचार्यों के अनुसार प्रतिदिन हल्दी को जल में मिलाकर उससे घर के मेन गेट पर छिड़काव करना चाहिए। इस उपाय (Haldi Ke Upay) से घर के समस्त वास्तु दोष दूर होते हैं। साथ ही मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर की नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है।
गुरुवार को किसी को न दें हल्दी
वास्तु एवं ज्योतिष के अनुसार गुरुवार को हल्दी खरीदना शुभ माना गया है। परन्तु इस दिन किसी को भी हल्दी नहीं देनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति का भाग्य रूठ जाता है और वह निर्धन हो जाता है। अत: आप यथासंभव इस दिन दूसरों को हल्दी देने से बचें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।