---विज्ञापन---

ज्योतिष

Kendra Drishti Yog: इन 4 राशियों के लिए धन और खुशहाली लाएगा बुध-शनि का केंद्र दृष्टि योग, मित्रों की मदद से बनेंगे काम

Kendra Drishti Yog: 30 दिसंबर को इस साल का अंतिम केंद्र दृष्टि योग बन रहा है, जिसका निर्माण बुध और शनि ग्रह करेंगे. इस केंद्र दृष्टि योग से 4 राशियों के करियर, धन और संबंधों में उन्नति होगी. आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं, जिनके लिए यह योग विशेष रूप से खुशहाली और सफलता लेकर आएगा?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 27, 2025 21:20

Kendra Drishti Yog: ज्योतिष शास्त्र में केंद्र दृष्टि योग बेहद शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि यह ग्रहों के बीच सीधा, शक्तिशाली और सक्रिय संबंध बनाता है. इस योग के शुभ प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, मेहनत और स्थायित्व का फल प्राप्त होता है. 30 दिसंबर को इस साल का अंतिम केंद्र योग बन रहा है, जिसमें बुध और शनि ग्रह की भागीदारी है. द्रिक पंचांग के अनुसार, बुध-शनि का यह शुभ तब बनेगा, जब बुध धनु राशि में और शनि मीन राशि में हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य के अनुसार, 30 दिसंबर से बन रहा बुध-शनि का केंद्र दृष्टि योग राजयोग और धनयोग को सक्रिय करने में सहायक माना जाता है, जिससे जातक के करियर, प्रतिष्ठा, संबंध और सुख में उन्नति होती है. यूं तो इस योग का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन 4 राशियों के जातकों के लिए यह अपार धन और खुशहाली लाने वाला साबित होगा. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

बुध-शनि का केंद्र दृष्टि योग मिथुन जातकों के लिए मेहनत का पूरा फल दिलाने वाला रहेगा. करियर में स्थायित्व आएगा और रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. मित्रों और सहयोगियों से समय पर सहायता मिलेगी. धन से जुड़े फैसले समझदारी से होंगे. बातचीत और योजनाओं से लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. इस दौरान आपकी सोच अधिक व्यावहारिक होगी. नौकरी या व्यवसाय में जिम्मेदार भूमिका मिल सकती है. यात्रा या मीटिंग से भी फायदे के संकेत हैं.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: इन 3 गुणों से जीवन को बनाएं सरल और सार्थक, पढ़ें नीम करोली बाबा के प्रेरक विचार

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह योग आर्थिक मजबूती लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन उनका सकारात्मक परिणाम मिलेगा. पुराने प्रयास अब रंग लाएंगे. मित्रों और सीनियर्स का सहयोग आत्मविश्वास बढ़ाएगा. परिवार में सुख और संतुलन बना रहेगा. धन बचत की दिशा में अच्छे फैसले होंगे. नई स्किल सीखने का अवसर मिल सकता है. मानसिक तनाव में कमी आएगी और मन प्रसन्न रहेगा.

मकर राशि

मकर जातकों के लिए बुध-शनि का योग भाग्य को मजबूती देगा. आय के स्रोत बढ़ सकते हैं और निवेश से लाभ मिलने के संकेत हैं. मेहनत और अनुशासन से पहचान बनेगी. दोस्तों के जरिए नए अवसर मिल सकते हैं. भविष्य की योजनाएं मजबूत होंगी. प्रमोशन या पद में बदलाव की संभावना बन रही है. पारिवारिक मामलों में आपकी राय को महत्व मिलेगा. आत्मविश्वास के साथ लिए गए फैसले सफल रहेंगे.

मीन राशि

मीन राशि के लिए यह केंद्र दृष्टि योग करियर और मान-सम्मान में वृद्धि करेगा. कामकाज में स्थिरता आएगी और वरिष्ठों का भरोसा मिलेगा. आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होगी. मित्रों की सलाह काम आएगी. मन में संतोष और आत्मविश्वास बढ़ेगा. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. नए संपर्क भविष्य में लाभदायक साबित होंगे. आध्यात्मिक रुचि बढ़ने से मानसिक शांति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: नर्क की आत्मा का अवतार होते हैं ये लोग, जिनमें होते हैं ऐसे 5 लक्षण

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 27, 2025 09:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.