डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखती हैं। साथ ही इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय गौरी-गणेश की विधिवत पूजा करती हैं। हलांकि कई बाद ना चाहते हुए भी महिलाएं इस व्रत में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जो कि अखंड सौभाग्य की प्राप्ति में बाधक बनती हैं। ऐसे में करवा चौथ व्रत के दौरान सुहागिन महिलाओं को किन गलतियों को करने से बचना चाहिए, इसके बारे में जानते हैं।
करवा चौथ व्रत में ना करें ये गलतियां
- व्रत नियम के मुताबिक, करवा चौथ व्रत में सफेद वस्तुओं का इस्तेमाल करना निषेध हैं। ऐसे में करवा चौथ व्रत के दौरान व्रती महिलाओं को दूध, दही, सफेद कपड़े इत्यादि का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए और नहीं ऐसी चीजों को किसी को उपहार स्वरूप देना चाहिए।
- वैसे तो करवा चौथ व्रत का समापन चंद्र दर्शन के बाद ही होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इस दिन चांद को नंगी आखों के नहीं देखना चाहिए? दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुहागिन व्रती महिलाओं को नंगी आंखों के चंद्र दर्शन नहीं करने चाहिए। इस दिन चंद्र का दर्शन छलनी के माध्यम से ही किया जाता है।
यह भी पढ़ें: बुध ने कन्या राशि में बनाया भद्र महापुरुष राजयोग, 18 अक्टूबर तक राजसुख भोगेंगे 3 राशियों के जातक
- पौराणिक मान्यता के अनुसार, करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को किसी की बुजुर्ग महिला का अपमान भूल से भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से व्रत अधूर ही रह जाता है। इस दौरान किए गए सारे धार्मिक कार्य निष्फल हो जाते हैं। ऐसे में व्रती महिलाओं को करवा चौथ के दिन इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए।
- करवा चौथ व्रत की पूजा के बाद चंद्र दर्शन के बाद ही पति का चेहरा देखने की परंपरा है। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखकर और पति के हाथों से जल पीकर, कुछ मीठा खाकर ही व्रत का पारण करना चाहिए। ऐसा करना व्रत के फल को दोगुना कर देता है।
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण 6 राशियों के लिए वरदान! राजा जैसे सुख का लेंगे आनंद