Kaalchakra Today 15 January 2026: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह का खास महत्व है, जिसे नवग्रहों में पहला और राजा का दर्जा प्राप्त है. जब कभी भी सूर्य ग्रह की चाल बदलती है, तब-तब लोगों के जीवन में बदलाव आता है. कहा जाता है कि सूर्य की कृपा से कोई भी व्यक्ति रंक से राजा बन सकता है. यहां तक कि खराब सेहत और कमजोर आत्मबल से छुटकारा भी पाया जा सकता है. बीते दिनों सूर्य ग्रह ने मकर राशि में गोचर किया है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा.
आज 15 जनवरी 2026 के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताएंगे कि साल 2026 में पहली बार सूर्य गोचर किस समय हुआ है और इसका मेष से लेकर मीन राशि वालों के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
किस समय हुआ सूर्य गोचर?
द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में पहली बार 14 जनवरी को दोपहर में 3 बजकर 13 मिनट पर सूर्य का गोचर हुआ है. सूर्य ने इस बार मकर राशि में गोचर यानी प्रवेश किया है, जिस कारण इसी दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. हालांकि, कुछ जगह पर आज 15 जनवरी 2026 को भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है.
सूर्य गोचर का राशियों पर प्रभाव
- मेष राशि
सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से संतान की प्रगति होगी. साथ ही सुख व सौभाग्य में वृद्धि होगी. इसके अलावा मेहनत के बल पर करियर में तरक्की मिलेगी और आपके नेतृत्व क्षमताओं की प्रशंसा होगी. इस दौरान नई जिम्मेदारी या प्रमोशन होने का भी योग है. नौकरी बदलने के लिए ये समय शुभ है.
मंगल, बुध और शुक्र ग्रह के साथ आने से करियर में नई सफलता मिलेगी. पैसों के मामले में स्थिति पहले से काफी बेहतर होगी. साथ ही आपका ध्यान भविष्य के लिए निवेश और सेविंग्स पर होगा. आने वाला समय कारोबारियों के लिए शुभ रहेगा. आप प्रतिद्वंदियों के लिए मजबूत विरोधी बनकर उभरेंगे.
सूर्य गोचर के दौरान वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा क्योंकि आपका रिश्ता भावनात्मक रूप से मजबूत होगा. रिश्तों को लेकर आपकी समझ बढ़ेगी, जिस कारण परिवार के साथ तालमेल बेहतर होगा.
सेहत के लिहाज से सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा. हालांकि, इस दौरान विद्यार्थियों को कुछ तनाव का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान बच्चों के कारण माता-पिता को भी तनाव होगा.
उपाय-
- पानी में केनर का फूल डालकर सूर्य देव को अर्पित करें.
- गुड़, तिल और मूंगफली का दान करें.
- पानी में तिल के साथ लाल चंदन डालकर नहाएं.
- नियमित रूप से ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें.
- रोजाना अखंड रामचरितमानस या सुंदरकांड का पाठ करें.
अगर आप अन्य 11 राशियों पर सूर्य गोचर के पड़ने वाले प्रभाव और उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










