Kaalchakra Today 18 November 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह, शनि ग्रह, राहु ग्रह और केतु ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना जाता है, जो कि ऊर्जा, शक्ति, साहस और पराक्रम का प्रतिनिधित्व करते हैं. शनि देव कर्म और न्याय के देवता हैं, जो व्यक्ति को उसके अच्छे व बुरे कर्मों का फल देते हैं. वहीं, राहु और केतु को पापी ग्रह माना जाता है, जिनके अशुभ प्रभाव से व्यक्ति का जीवन बर्बाद भी हो सकता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2026 में मंगल ग्रह, शनि ग्रह, राहु ग्रह और केतु ग्रह की समय-समय पर चाल बदलेगी, जिनका अच्छा-खासा प्रभाव मेष से लेकर मीन राशिवालों के जीवन पर पड़ेगा.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि वर्ष 2026 में कब-कब मंगल ग्रह, शनि ग्रह, राहु ग्रह और केतु ग्रह की चाल में बदलाव होगा और उनका 12 राशियों के जीवन पर शुभ या अशुभ कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मंगल ग्रह
गोचर-
मंगल ग्रह 16 जनवरी 2025 को मकर राशि, 23 फरवरी को कुंभ राशि, 2 अप्रैल को मीन राशि, 11 मई को मेष राशि, 21 जून को वृषभ राशि, 2 अगस्त को मिथुन राशि, 18 सितंबर को कर्क राशि और 12 नवंबर को सिंह राशि में गोचर करेंगे. इस बीच 2 मई को कुल 182 दिन बाद मंगल उदय होंगे.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 2026 में आपको प्रॉपर्टी का सुख मिलेगा या नहीं? राशि अनुसार जानें पंडित सुरेश पांडेय से
प्रभाव-
मेष राशिवालों के लिए 2026 में होने वाला मंगल गोचर शुभ नहीं रहेगा. आपकी इम्यूनिटी कमजोर रहेगी, इसलिए सालभर अपनी सेहत का ध्यान रखें. उपाय- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृषभ राशिवालों के लिए मंगल गोचर मध्यम रहने वाला है. इस साल आप अग्नि और विस्फोटक की चीजों से बचें. इसके अलावा अपने आचरण, विचार और खान-पान पर ध्यान दें. उपाय- नीम की दातुन करें.
2026 में होने वाला मंगल गोचर वृषभ राशिवालों के लिए ठीक नहीं रहेगा. अनचाही यात्राओं और अनिद्रा के कारण परेशानी होगी. उपाय- गाय को गुड़ खिलाएं.
कर्क राशिवालों के लिए भी मंगल गोचर शुभ नहीं रहेगा. 2026 में भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी, लेकिन गाड़ी संभलकर चलाएं. इस साल आपको मेहनत का फल नहीं मिलेगा, बल्कि संपत्ति को लेकर विवाद होने की संभावना है. उपाय- मसूर की दाल का दान करें.
यदि आप अन्य राशियों पर मंगल गोचर 2026 के प्रभाव और शनि, राहु, केतु गोचर के असर के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को जरूर देखें.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: घर की किस दिशा में मंदिर बनवाना शुभ? पंडित सुरेश पांडेय से जानें वास्तु नियम
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










