Kaalchakra Today 26 October 2025: नवंबर 2025 का महीना ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास है. इस माह चंद्र ग्रह का कई बार गोचर होगा. इसके अलावा सूर्य तुला राशि और वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जबकि मंगल वृश्चिक राशि में रहेंगे. बुध इस दौरान वृश्चिक राशि और तुला राशि में गोचर करेंगे. साथ ही वक्री चाल चलेंगे. गुरु यानी देवगुरु बृहस्पति की बात करें तो वो कर्क राशि में गोचर करने के साथ वक्री चाल चलेंगे. शुक्र देव कन्या राशि, तुला राशि और वृश्चिक राशि में संचार करेंगे. शनि इस समय मीन राशि में हैं, जो इस महीने की 28 तारीख को मार्गी होंगे. हालांकि, इस महीने राहु-केतु का राशि गोचर नहीं होगा.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि नवंबर 2025 में 12 राशियों की आमदनी यानी इनकम पर किस ग्रह का कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि
- शनि के 12वें भाव में होने से खर्च बढ़ने के योग हैं. वहीं, शनि की वक्री चाल से अटका हुआ पैसा मिल सकता है. इसके अलावा मेहनत का फल देरी से ही सही पर जरूर मिलेगा.
- शुक्र के कारण आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार हो सकता है. शुक्र पर मंगल और शनि की दृष्टि का प्रभाव रहेगा, जिस कारण खर्च बढ़ेंगे और बचत में रुकावट आएगी.
- गुरु ग्रह का गोचर आपकी कुंडली के चौथे भाव में होगा, जिस कारण स्थायी संपत्ति का सुख और परिवार से आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है.
- 11 नवंबर से गुरु वक्री हो जाएंगे, जिसकी वजह से आर्थिक प्रगति की गति थोड़ी धीमी हो जाएगी. इस दौरान प्रॉपर्टी में निवेश या गाड़ी खरीदने का फैसला टालना अच्छा रहेगा.
- 16 नवंबर तक सप्तम भाव में सूर्य नीच की स्थिति में रहेंगे, जिसके बाद वो 8वें भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान आपकी आमदनी और प्रतिष्ठा दोनों प्रभावित होंगी. इसके अलावा अचानक खर्च या टैक्स से जुड़ी चिंताएं बढ़ सकती हैं.
- पूरे महीने मंगल आपके 8वें भाव में अपनी ही राशि में रहेंगे, जिस कारण खर्चा बढ़ेगा और निवेश से हानि होगी. तमाम कोशिशों के बाद आपको धन लाभ होगा, लेकिन वो खर्च भी जल्दी हो जाएगा. इस दौरान कोई भी जोखिमभरा काम न करें.
- 23 नवंबर तक बुध आपके 8वें भाव में रहेगा, जिस कारण गुप्त स्रोतों से धन लाभ हो सकता है.
- 11वें भाव में राहु का नक्षत्र गोचर होने से पुराने कार्यों से धन लाभ होने की संभावना है. वहीं, 5वें भाव में केतु के कारण निवेश और गलत फैसलों के कारण धन हानि होगी.
उपाय-
- नियमित रूप से प्रात: काल श्री सूक्तम का पाठ करें.
- शनिवार की शाम सुंदरकांड का पाठ करें.
यदि आप अन्य राशियों के मासिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: 29 नवंबर से पहले इन 3 राशियों को मिलेगी अपार सफलता, शुभ रहेगा शुक्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










