Jyotish Tips: होली के साथ ही चैत्र माह की शुरुआत हो चुकी है। चैत्र माह को हिंदू वर्ष का अंतिम माह माना जाता है। इस माह में चैत्र नवरात्रि तथा रामनवमी आने के कारण इसका विशेष महत्व भी है।
आचार्य अनुपम जौली के अनुसार इस माह में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए तो व्यक्ति अपने सोए भाग्य को जगा सकता है। जानिए इस माह में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पैसों की तंगी से हैं परेशान तो इन नियमों का करें पालन, तुरंत लाभ होगा
चैत्र माह में अवश्य करें ये कार्य (Jyotish Tips)
- चैत्र माह में सूर्य देव की पूजा करने की सलाह दी जाती है। यदि जन्मकुंडली में किसी भी प्रकार का दोष है, वह भी इस माह में पूजा करने से दूर होता है। सूर्य को गुड़हल का फूल तथा लाल चंदन मिलाकर सुबह जल से अर्ध्य देना चाहिए। इससे व्यक्ति का कॅरियर तरक्की करने लगता है।
- इस माह में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। इस माह में उनके मत्स्यावतार की पूजा करनी चाहिए। इससे जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर होती हैं और आकस्मिक संकटों से भी मुक्ति मिलती है।
- इसी माह में नवरात्रि और रामनवमी भी आती हैं। यदि इन दिनों में नवदुर्गाओं अथवा दस महाविद्याओं को सिद्ध कर लिया जाए तो व्यक्ति को कई सिद्धियां प्राप्त होती हैं। इससे भक्तों को न केवल सिद्धियां मिलती हैं वरन उनका जीवन भी सुख और सौभाग्य से भर जाता है।
यह भी पढ़ें: आप भी आज से ही शुरु कर दें ब्रह्ममुहूर्त में ये कार्य, हर जगह मिलेगी अपार सफलता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।