Hindu Riti Riwaj: हिंदू धर्म में रीति-रिवाज का अधिक मान्यता है। उन्हीं रीति-रिवाज में से एक हैं कि पत्नी अपने पति का पैर दबाती हैं। लेकिन ऐसा क्यों होता है कि पत्नी ही पति के पैर दबाती है। क्या आपको पता है इसके पीछे का कारण क्या है। आखिर क्यों पत्नी ही पति का पैर दबाती है। आपने देखा होगा की लक्ष्मी जी भी भगवान विष्णु के श्री चरणों में बैठकर हर समय पैर दबाती रहती हैं। इसके पीछे का धार्मिक कारण क्या है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- ये 2 राशियों वाले हो जाएं तैयार, शुक्र कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, लाइफ में होंगे बड़े बदलाव
पत्नियां क्यों दबाती हैं पति का पैर
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पति के पैर में घुटने से लेकर उंगली तक शनि देव का वास होता है और पत्नी के हाथ की कलाई से लेकर उंगली तक शुक्र देव का वास होता है। मान्यता है कि जब शुक्र और शनि एक साथ मिलते हैं या शुक्र का प्रभाव शनि पर पड़ता है, तो धन की बरसात होती है। भगवान विष्णु का पैर मां लक्ष्मी दबाती हैं इसलिए उन्हें धन की देवी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें- आज से अगले एक हफ्ते तक मेष से लेकर मीन राशि वाले लोग काटेंगे चांदी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल
धनहीन नहीं होता है पति
जो पत्नी अपने पति का पैर दबाती है वह जीवन में खुशहाल रहती है। साथ ही पति का जेब कभी भी खाली नहीं होती है। यानी पत्नी के पैर दबाने से पति कभी धनहीन नहीं होता है। पत्नी के पैर दबाने से घर में रौनक आता है साथ ही घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- नाभि का आकार देखकर जान सकते हैं लोगों का भाग्य, कम उम्र में बन जाते हैं धनवान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।