Tamil Hanuman Jayanti 2023 Upay: पंचांग के अनुसार, 11 जनवरी, गुरुवार को यानी आज हनुमान जयंती है। यह हनुमान जयंती तमिलनाडु के लोगों द्वारा विधि-विधान से मनाया जाता है। पौष (पूस मास) अमावस्या के दिन हनुमत जयंती का खास संयोग बना है। साथ ही पूर्वाषाढा नक्षत्र और अभिजित मुहूर्त का शुभ संयोग है। ऐसे में आइए जानते हैं, हनुमान जयंती के खास उपाय, जिसे करने के से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होगी।
हनुमान जयंती पर आज अमावस्या का भी संयोग है। ऐसे में इस दिन पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए रामायण-पाठ करें। यह पाठ घर या मंदिर कहीं भी करवा सकते हैं। ऐसा करने से पितर देव खुश होंगे और पितृ दोष से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।
जो कोई धन की कमी से जूझ रहे हैं, वे हनुमान जयंती के दिन अपनी क्षमता के अनुसार भंडारा करें। फुड स्टॉल लगाकर भूखों को प्रेम से भोजन कराएं। हनुमान जयंती के दिन पहले हनुमान जी को भोग लगाएं और उसके बाद लोगों के बीच प्रसाद बांटें। यह उपाय आर्थिक स्थिति को अच्छा बनने में सहायक है।
अगर सेहत से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या है तो हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें। श्रद्धा और विश्वास के साथ ऐसा करने पर स्वास्थ्य में सुधार होगा।
अगर हनुमान जयंती के दिन हनुमा जी को ‘सवामणी’ अर्पित करते हैं तो इससे हर मनोकामना पूरी होगी। साथ ही अगर किसी प्रकार का कोई मानसिक कष्ट है तो उससे भी मुक्ति मिलेगी। मनोकामना पूर्ति के लिए सवामणी प्रसाद बेहद खास माना गया है।
अगर कोर्ट-कचहरी के जुड़ी कोई समस्या है और उसमें सफलता नहीं मिल पा रही है तो हनुमान जंयती के दिन किसी हनुमान मंदिर पर लाल रंग का झंडा लटकाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कानूनी विवादों के मुक्ति मिल जाती है।
तमिल हनुमान जयंती से जुड़ी मान्यताएं
हनुमान जयंती के दिन भक्त हनुमान मंदिर में जातक उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। कुछ भक्त हनुमान जयंती के दिन सुंदर कांड का भी पाठ करते हैं।
तमिल हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली को मिठाई का भोग लगाते हैं। साथ ही मंदिर परिसर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
हनुमान जयंती के अवसर पर कुछ भक्त ‘रामायण पाठ’ का आयोजन करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
यह भी पढ़ें: कर्ज से भी मुक्ति दिलाता है सुंदर कांड का पाठ, जानें 7 फायदे
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।