---विज्ञापन---

Guruwar Upay: गुरुवार को भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए करें 5 उपाय, कुंडली में गुरु की स्थिति होगी मजबूत

Guruwar Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जिन्हें करने के बाद कुंडली से गुरु की स्थिति मजबूत हो जाती है। तो आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Nov 2, 2023 07:00
Share :
Guruwar Upay
Guruwar Upay

Guruwar Upay: सनातन धर्म में गुरुवार का दिन बहुत का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। मान्यता है कि जो जातक गुरुवार के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होता है। इसके साथ ही धन की प्राप्ति भी होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होता है, तो उस जातक की करियर में तरक्की रुक जाती है। इसके साथ ही जातक को दरिद्रता का सामना भी करना पड़ता है।इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं, तो आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

गुरुवार के दिन घी का दीपक जलाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार को प्रात काल उठकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद घर के मंदिर में भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही उनके सामने घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को बड़े ग्रहों ने मिलकर बनाया विश्व सुंदरी, जानें क्या कहती है कुंडली

गुरुवार को करें विष्णु नाम स्तोत्र का पाठ

मान्यता है कि जो जातक गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा या विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करते हैं, उस जातक पर भगवान विष्णु अधिक प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही तरक्की के मार्ग खोल देते हैं।

पीले फलों का करें दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक गुरुवार के दिन पीले फलों का दान करता है, उसकी कुंडली में शुभ योग बन जाते हैं। इसके साथ ही कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो जाती है।

गुरुवार के दिन करें केसर दूध का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हैं, वैसे जातक को गुरुवार के दिन केस का प्रयोग करना चाहिए। इसके साथ ही गुरुवार की रात दूध में केसर डालकर इसका सेवन करना चाहिए। अगर चाहें तो आप दूध और केसर की खीर बनाकर भगवान विष्णु को भोग लगाकर खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों होता है मंगलसूत्र में काले मोती व सोना, जानें इसके पीछे का ज्योतिष कारण

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Nov 02, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें