Guruwar ke Upay: प्राचीन भारतीय ज्योतिष में गुरुवार अथवा बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु तथा देवगुरु बृहस्पति का वार माना गया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु तथा बृहस्पति की आराधना करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर होते हैं। इनके आशीर्वाद से व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और संपत्ति की भी प्राप्ति होती है। आप भी गुरुवार को कुछ आसान से उपाय करके अपने भाग्य को संवार सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में
सभी संकटों से मुक्ति के लिए गुरुवार को करें ये उपाय (Guruwar ke Upay)
यह भी पढ़ें: आज करेंगे ये उपाय तो मां लक्ष्मी भर देगी घर और भंडार, बरसने लगेगा पैसा
- गुरुवार को किए जाने वाले उपायों में सबसे आसान उपाय है कि आप पीले वस्त्र पहनें, पीला भोजन ग्रहण करें और पीले रंग की चीजों का ही प्रयोग करें। ऐसा करने से जन्मकुंडली में अशुभ चल रहे ग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगता है और गुरु की अनुकूलता मिलने लगती है जिससे सौभाग्य के द्वार खुलते हैं।
- अपने निकट के किसी विष्णु मंदिर में जाएं तथा भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी की पूजा करें। भगवान श्रीहरि को सौभाग्य एवं लक्ष्मी को धन का दाता माना गया है। इनकी आराधना से व्यक्ति के समस्त संकट दूर होते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती हैं।
- गुरुवार को भूल कर भी न तो उधार लें और न ही किसी व्यक्ति को उधार दें। इससे जन्मकुंडली में गुरु की स्थिति प्रतिकूल होने लगती है जिसके कारण व्यक्ति को बाद में आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है।
- गुरुवार के दिन अपने ललाट पर केसर अथवा पीले चंदन का तिलक लगाने से सोया भाग्य भी जाग उठता है। इस दिन जब भी कोई काम करने के लिए घर से बाहर निकलें तो अपने माता-पिता, अपने गुरु और भगवान विष्णु का स्मरण कर उनका आशीर्वाद जरूर लें। इससे प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी।
- यदि कुंडली में गुरु ग्रह की महादशा चल रही हो तो गुरुवार के दिन गाय को चने की दाल, गुड़, केला आदि पीली वस्तु खाने के लिए दें। ज्योतिषी की सलाह पर किसी निर्धन व्यक्ति या भिखारी को पीले वस्त्र दान देने से भी अचानक आए संकट दूर होते हैं और पैसा आने लगता है।
- यदि कभी किसी ऐसे संकट में फंस जाए जहां से निकलने का मार्ग न मिलें तो गुरुवार के दिन से इस उपाय को आरंभ करें। अपने निकट के किसी विष्णु मंदिर में जाकर भगवान को पीले पुष्पों की माला चढ़ाएं, केसर-चंदन का तिलक लगाएं, पीले वस्त्र धारण कराएं तथा पीले रंग की ही मिठाई का भोग लगाकर विष्णु सहस्रनाम का 11 बार पाठ करें। इसके बाद मन ही मन भगवान से अपने संकट दूर करने की प्रार्थना करें। जल्दी ही आपके संकट दूर होने लगेंगे और आपका भाग्य जाग उठेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी पौराणिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। news24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें