Guruwar Ke Upay: सप्ताह के सातों दिन का अपना एक खास महत्व होता है। आज गुरुवार का दिन है। आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से श्री हरि की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि, धन-दौलत की कमी नहीं होती है। ज्योतिष शास्त्र में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। इस खबर में उन उपायों को विस्तार से जानते हैं।
गुरुवार के चमत्कारी उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है। मान्यता है इस दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा होती है, क्योंकि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई जातक गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करता है तो उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही धन की समस्या भी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- तीन उपायों से घर में आएगी खुशहाली! कलह से मिल सकता है छुटकारा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई जातक गुरुवार के दिन पीला रंग का कपड़ा पहनता है तो उसका कार्य पूर्ण होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार के दिन केसर, पीला, चंदन और हल्दी का दान करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है।
यदि किसी जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर है, तो उन्हें गुरुवार के दिन केसर से जुड़े उपाय करने चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि किसी जातक को प्रॉपर्टी खरीदने जैसी कोई समस्या आ रही है, तो गुरुवार के दिन चना और गुड़ का दान करना चाहिए। मान्यता है इससे सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें- 14 दिसंबर का दिन 1 से लेकर 9 मूलांकों के लिए बेहद खास
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।