डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Guru Vakri 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति का अहम महत्व है। बृहस्पति को ही गुरु ग्रह का दर्जा प्राप्त है। ज्योति शास्त्र के अनुसार, बृहस्पति देव धनु और मीन राशि के स्वामी हैं। जब कभी भी बृहस्पति यानी गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, उसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक गुरु ग्रह 31 दिसंबर 2023 तक वक्री अवस्था में रहेंगे। बता दें कि 12 साल बाद मेष राशि में गुरु के वक्री होने से 3 राशि वालों को 31 दिसंबर तक विशेष लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन राशियों के लोग शामिल हैं।
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह वक्री अवस्था में होते हुए भी मेष राशि वालों मेहरबान रहेंगे। ऐसे में मेष राशि वालों के लिए 31 दिसंबर तक का समय बेहद शुभ साबित होगा। इस दौरान जो भी कार्य करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी। नौकरी-व्यापार में तरक्की के कई योग बनेंगे। जो लोग विवाह के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें इसके लिए प्रस्ताव मिल सकता है। जिन लोगों का अपना व्यापार हैं, उन्हें इस दौरान खूब मुनाफा प्राप्त होगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु वक्री की पूरी अवधि वरदान समान साबित होगी। दरअसल इस दौरान चारों तरफ से पैसा ही पैसा आएगा। बिजनेस में आर्थिक प्रगति के कई योग बनेंगे। इस दौरान ससुराल पक्ष से कोई बड़ा उपहार मिल सकता है। नौकरी में पदोन्नति और वेतनवृद्धि के कई योग बनेगे। इसके साथ ही नौकरी में कार्य स्थल पर कार्यों का प्रेशर कम होगा। किसी यात्रा से धन लाभ होगा। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ बनी दूरियां कम होंगी।
यह भी पढ़ें: नवंबर माह में बजेगी 5 दिन शहनाई, नोट कर लें शादी के शुभ मुहूर्त और तिथि
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए गुरु का वक्री होना लाभकारी माना जा रहा है। दरअसल इस दौरान कमाई के कई नए स्रोत बनते दिखाई देंगे। इसके साथ ही 31 दिसंबर जमकर आर्थिक लाभ होगा। शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी। इसके अलावा नौकरी में वेतनवृद्धि का लाभ मिल सकता है। जमीन-जायदाद के कार्यों से लाभ होगा। आकस्मिक धन लाभ के कई योग हैं।