Guru Gochar Rashifal 2026: देवगुरु बृहस्पति ग्रह की बदली चाल हर बार राशियों को शुभ फल प्रदान करे, ये जरूरी नहीं है. कई बार कुछ लोगों को बृहस्पति गोचर के अशुभ प्रभाव का भी सामना करना पड़ता है. पंचांग के अनुसार, 30 जनवरी 2026 को देवगुरु बृहस्पति ग्रह का पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर होगा, जो कई राशियों के लिए शुभ नहीं रहेगा. शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 53 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति ग्रह का यह गोचर होने वाला है.
इस गोचर से जहां कुछ लोगों का भाग्य कमजोर होगा, वहीं कई लोग संतान न होना, वैवाहिक जीवन में क्लेश, पैसों की कमी, नौकरी न मिलना और व्यापार में लगातार घाटा होना आदि की समस्याओं से परेशान रहेंगे. चलिए जानते हैं किन तीन राशियों के लिए यह गोचर बेहद अनलकी रहने वाला है.
मिथुन राशि
जिन लोगों की राशि मिथुन है, उन्हें साल 2026 के पहले महीने जनवरी में बेहद सावधान रहना होगा. यदि आपने जल्दबाजी में या किसी की बातों में आकर कोई फैसला लिया तो उसका परिणाम अच्छा नहीं आएगा. इसके अलावा परेशान होकर नौकरी न छोड़ें बल्कि अपनी गलतियों को सुधारने का प्रयास करें. इससे स्थिति काफी बेहतर होगी. इस दौरान आपको आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ेगा, इसलिए महीने की शुरुआत से ही अपना बजट बनाकर चलें.
सिंह राशि
आने वाला साल जहां कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा, वहीं सिंह राशि के अधिकतर लोग परेशान रहने वाले हैं. देवगुरु बृहस्पति ग्रह आपसे कड़ी मेहनत करवाएंगे, जिसका फल भी धीरे-धीरे मिलेगा. ऐसे में कई बार आपका हौसला टूटेगा और आप अपने लक्ष्य को छोड़ने का फैसला करेंगे. इसके अलावा घर वालों के कारण भी आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. यदि इस दौरान आपने अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत नहीं किया, तो स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है. हालांकि, मुश्किल समय में आपको अपनी सेहत का भी साथ नहीं मिलेगा.
कुंभ राशि
मिथुन और सिंह के अलावा कुंभ राशि वालों के लिए भी देवगुरु बृहस्पति ग्रह का यह गोचर लाभकारी सिद्ध नहीं होगा. आपको छोटी-सी-छोटी चीज को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. धीरे-धीरे आप अपनों से दूर हो जाएंगे, जिस कारण नकारात्मक विचार आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे. साथ ही सेहत में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा आपको अपनी किसी पुरानी गलती के कारण किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Aries Arthik Yearly Horoscope 2026: नए साल में मेष राशि वालों को लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? जानें आर्थिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










