---विज्ञापन---

ज्योतिष

Guru Atichari: गुरु हुए अतिचारी, पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत; मिलेगी बड़ी सफलता

14 मई, 2025 को मिथुन राशि में गोचर करने के साथ ही देवगुरु बृहस्पति अतिचारी चाल चल रहे हैं। गुरु की अतिचारी अवस्था का असर यूं सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों के लिए यह बेहद अनुकूल साबित हो सकता है और इन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 15, 2025 08:39
guru-atichari-rashifal

सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह बृहस्पति 12 सालों के बाद 14 मई, 2025 को मिथुन राशि में प्रविष्ट हुए हैं। ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह के इस गोचर का काफी महत्व है, क्योंकि राशि परिवर्तन के साथ गुरु ‘अतिचारी’ हो गए हैं। ‘अतिचारी चाल’ ग्रहों का एक विशेष प्रकार का गोचर है। इसका तात्पर्य यह है कि जब कोई ग्रह अपनी सामान्य चाल से अधिक तेज गति से चलता है, तब ग्रह की यह चाल अतिचारी कहलाता है। यह चाल ग्रह की सामान्य गति से काफी अलग होती है। इसका प्रभाव भी विशिष्ट और गहरा होता है। गुरु बृहस्पति 14 मई, 2025 से ऐसी ही अतिचारी चाल चलना आरंभ कर चुके हैं।

अतिचारी गुरु का राशियों पर असर

देवगुरु बृहस्पति का मिथुन राशि में गोचर न केवल राशि परिवर्तन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसलिए भी विशिष्ट है क्योंकि वे अपनी सामान्य गति से अधिक तीव्र गति से चलकर मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु की यह अतिचारी चाल साल 2032 तक जारी रहेगी। अपनी अतिचारी अवस्था में ही गुरु बृहस्पति कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जो उनकी उच्च की राशि है। फिर इसी राशि में रहते हुए वे वक्री भी होंगे और इसके बाद दिसंबर में एक बार फिर मिथुन राशि में वापस लौट आएंगे। गुरु की इस चाल का यूं तो सभी राशियों पर असर होगा, लेकिन गुरु की इस अवस्था से 5 राशियों को काफी लाभ होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस गांठ बांध लें विदुर नीति की ये 6 सीख

वृषभ राशि

देवगुरु की अतिचारी अवस्था वृषभ राशि वालों के लिए करियर के क्षेत्र में विशेष रूप से शुभ संकेत लेकर आया है। नौकरीपेशा लोगों को नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं या वर्तमान कार्यस्थल पर प्रमोशन की संभावना बन रही है। व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभकारी सौदे मिल सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय मजबूत होगा। पिछले निवेशों से अच्छा लाभ मिलने के योग हैं। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ आपका संबंध और भी मधुर बनेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

---विज्ञापन---

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से अनुकूल रहेगा। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। जो धन पहले कहीं अटका हुआ था या जिसकी वापसी की उम्मीद नहीं थी, वह अब मिलने के आसार हैं। आध्यात्मिक क्षेत्र में भी प्रगति होगी — किसी गुरु या मार्गदर्शक का साथ मिलेगा, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और मानसिक शांति प्राप्त होगी।

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए व्यापार और करियर के नए अवसरों का आगमन हो सकता है। जो लोग स्वयं का व्यवसाय कर रहे हैं, उनके काम का दायरा बढ़ सकता है और मुनाफा भी बढ़ेगा। पारिवारिक और निजी संबंधों में लंबे समय से चल रहे तनाव अब समाप्त हो सकते हैं। आपसी समझ और स्नेह बढ़ेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय राहत देने वाला है। पुरानी बीमारियों से आराम मिल सकता है और ऊर्जा में वृद्धि होगी।

धनु राशि

धनु राशि वालों पर गुरु की विशेष कृपा बनी रहेगी, क्योंकि यह उनकी अपनी राशि है। करियर में प्रगति होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने या विदेश यात्रा के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। छात्र वर्ग को उच्च शिक्षा से जुड़े अवसर मिल सकते हैं। मन आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित होगा और ध्यान या योग के माध्यम से मानसिक शांति और आंतरिक स्थिरता प्राप्त होगी। यह समय आत्म-विकास और उच्च सोच के लिए अनुकूल है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय मानसिक तनाव से राहत देने वाला रहेगा। जीवन में नई स्थिरता और स्पष्टता आएगी, जो निर्णय लेने की क्षमता को बेहतर बनाएगी। यदि आप कला, संगीत, लेखन या किसी रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं, तो बड़ी सफलता मिल सकती है। आपकी रचनात्मकता को सराहा जाएगा। साथ ही, आय के नए स्रोत खुल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: नींद में दिखने वाले ये 7 संकेत, जिंदगी में मचा सकते हैं उथल-पुथल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 15, 2025 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें