ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह वर्तमान में मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और इस समय वे न केवल वक्री हैं, बल्कि अस्त भी हो गए हैं। ये दोनों स्थितियां व्यक्ति के जीवन पर मानसिक और भावनात्मक प्रभाव डालती हैं। वहीं, 7 अप्रैल, 2025 को बुध मार्गी होंगे और उसके अगले दिन यानी 8 अप्रैल को उदित भी होंगे, जिसके बाद 7 मई, 2025 को वे मेष राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह की इन खगोलीय घटनाओं और मेष राशि में गोचर का सभी राशियों पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
मेष राशि में बुध गोचर का राशियों पर असर
बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, विवेक, तर्क, विचार, संचार, व्यापार, साझेदारी, मित्रता, लेखा-जोखा आदि के कारक और नियंत्रक ग्रह के रूप में प्रसिद्ध हैं। जब बुध मेष राशि में गोचर करेंगे, तो इसका प्रभाव तीन राशियों पर बहुत सकारात्मक रहेगा। इन तीन राशियों के जातक नई ऊंचाइयों को छू सकेंगे और व्यापार से लेकर नौकरी तक में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?
ये भी पढ़ें: मैरिड लाइफ रहेगी हमेशा खुशहाल, बस कपल अपना लें विदुर नीति की ये 5 बातें
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए यह गोचर बहुत ही फायदेमंद रहेगा। बुध इस राशि के स्वामी भी हैं, इसलिए मेष राशि में उनका गोचर आपके लिए कई अच्छे अवसर ला सकता है। खासकर व्यापार और शिक्षा में लाभ मिलने की संभावना है। व्यापार में नई शुरुआत कर सकते हैं। किसी पुराने मुद्दे का हल निकलेगा, और आपकी मेहनत को सही दिशा मिलेगी। अगर आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का सोच रहे थे, तो यह समय आपके लिए सही है। इसके अलावा, पारिवारिक जीवन में भी तालमेल बनेगा, और आपके रिश्ते मजबूत होंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा, क्योंकि कन्या राशि भी बुध द्वारा शासित होती है। मेष में बुध का गोचर आपके कार्यक्षेत्र के कामकाज में तेजी लाएगा। आपको न केवल नए विचार बल्कि बेहतर संवाद की क्षमता भी मिलेगी। यह समय आपके लिए संचार कौशल को सुधारने का है, जिससे आपके प्रोफेशनल जीवन में सफलता मिलेगी। संचार कौशल में वृद्धि होने से आपकी आमदनी में जबरदस्त बढोतरी होगी। इसके साथ ही, स्वास्थ्य में भी सुधार हो सकता है, खासकर अगर आप अपनी दिनचर्या को सही दिशा में बदलते हैं।
धनु राशि
धनु राशि के लिए यह गोचर बहुत ही सकारात्मक साबित होगा। बुध का गोचरआपके लिए नए अवसर लेकर आएगा। आपका व्यक्तिगत विकास होगा। खासकर यात्रा के दौरान नए संपर्क बन सकते हैं। विदेश से जुड़े कोई अवसर सामने आ सकते हैं। कारोबारियों को भी विदेश यात्रा से नए अवसर मिल सकते हैं। इसके अलावा, आपकी संयोग की लकीरें आपके निर्णायक भाग्य के अवसर के रूप में बदल सकती हैं। यह समय आपके लिए अपने ज्ञान को बढ़ाने और उसे सृजनात्मक तरीके से पेश करने का है।
ये भी पढ़ें: इंसान का समय कितना भी बुरा क्यों न हो, भूल से भी नहीं बेचनी चाहिए ये 5 चीजें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।