Grah Gochar 2025: फरवरी 2025 माह के दूसरे सप्ताह में भी जिस प्रकार से बैक-टू-बैक ग्रहों की गतिविधियां हैं, इसे देखकर ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि ऐसा लगता है कि ग्रह अभी फुरसत लेने के मूड में नहीं हैं। बता दें कि 6 फरवरी को जहां सूर्य नक्षत्र परिवर्तन कर धनिष्ठा नक्षत्र में जाएंगे, वही इसी दिन सूर्य-शनि द्विद्वादश योग बना रहे हैं। वहीं 7 फरवरी को सूर्य और मंगल एक-दूसरे से 150 डिग्री बार स्थित रहकर षडाष्टक योग बना रहे हैं और इसी तारीख को ग्रहों के राजकुमार बुध श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
8 फरवरी को बनेंगे ये ज्योतिषीय संयोग
जहां तक 8 फरवरी, 2025 की बात है, तो इस तारीख को भी कुछ महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं एक साथ घटेंगी, ग्रहों की चाल बदलेगी, शक्तिशाली योग और युतियां बनेंगी, जिसका सभी राशियों समेत देश-दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस दिन की ज्योतिषीय घटना में 3 ग्रह भाग लेंगे। ये ग्रह हैं- बुध, शनि और मंगल। शनिवार 8 फरवरी, 2025 को 03:25 AM बजे से बुध और शनि एक-दूसरे से 30 डिग्री पर स्थित रहेंगे। ऐसा तब होता है, जब बुध और शनि कालपुरुष की कुंडली में दूसरे और 12वें भाव में होते हैं। ज्योतिष भाषा में इसे द्विद्वादश योग कहते हैं। वहीं इसी दिन 09:42 AM से सूर्य और मंगल एक-दूसरे से 150 डिग्री पर स्थित रहकर षडाष्टक योग योग का निर्माण करेंगे।
ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा है इस दिशा में फिश एक्वेरियम, कंगाल होते नहीं लगेगी देर!
8 फरवरी को बने ज्योतिषीय संयोग का राशियों पर असर
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 8 फरवरी 2025 को बनने वाले विशेष ज्योतिषीय संयोग का प्रभाव 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा। बुध, शनि और मंगल की अनुकूल स्थिति के कारण इन 5 राशियों के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे और इनके नसीब के बिगड़े सितारे संवरने लगेंगे और इनकी खाली तिजोरी धन से भरने लगेंगी।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह समय करियर और आर्थिक मोर्चे पर बहुत ही शुभ और उत्साहवर्धक है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के साथ-साथ उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यदि आप किसी नई परियोजना या कार्य को लेकर चिंतित हैं, तो इस समय आपको उसमें सफलता मिलने के संकेत हैं। व्यापारियों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक है, क्योंकि उन्हें बड़ी डील्स और नए साझेदारों से लाभ मिलेगा। अटके हुए कार्यों में तेजी आएगी और धन लाभ के नए स्रोत बनेंगे। यह समय निवेश के लिए भी अच्छा है, लेकिन सावधानीपूर्वक निर्णय लेना जरूरी है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय पारिवारिक सुख और आर्थिक स्थिरता लेकर आएगा। घर में शांति और समृद्धि का वातावरण बना रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी और पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग हैं। यदि आप रियल एस्टेट, कृषि या कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो इस समय आपको अच्छा लाभ होगा। निवेश के लिए यह समय उत्तम है, खासकर जमीन और संपत्ति से जुड़े निवेश में। व्यापार में नए अवसरों को पहचानें और उनका लाभ उठाएं। टीम वर्क और नेटवर्किंग पर ध्यान दें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय शिक्षा और करियर के क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता लेकर आएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें मेहनत का पूरा फल मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि और नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके ज्ञान और कौशल का भरपूर लाभ मिलेगा। रिश्तों के मामले में भी यह समय अनुकूल है। आपके व्यक्तिगत रिश्ते मजबूत होंगे और नए लोगों से मित्रता होगी। परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने से आपको खुशी मिलेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय स्वास्थ्य और रिश्तों के लिए बहुत ही शुभ है। पुरानी बीमारियों से राहत मिलेगी और आपकी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा में वृद्धि होगी। परिवार और मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे और विवाद खत्म होंगे। यदि आपने किसी को उधार दिया हुआ है, तो वह धन वापस मिलने के योग हैं। आर्थिक संकट दूर होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। करियर के मामले में भी यह समय अनुकूल है। आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और आपके काम की सराहना होगी। व्यापारियों को नए ग्राहक और व्यापार के अवसर मिलेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह समय व्यापार और करियर के लिए बहुत ही शुभ है। रुके हुए प्रोजेक्ट पूरे होंगे और नए कार्यों की शुरुआत होगी। नौकरी में नई जिम्मेदारियां और प्रमोशन मिलने की संभावना है। यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में हैं, तो इस समय आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं। व्यापारियों को नए ग्राहक और व्यापार के अवसर मिलेंगे। घर-परिवार में शुभ कार्य होंगे और विवाह या संतान सुख मिलने के योग हैं। परिवार के साथ समय बिताने से आपको खुशी और संतुष्टि मिलेगी।
ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।