Gemstone: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सही रत्न धारण कर लेता है, तो इससे उस व्यक्ती का जीवन धनवान हो जाता है। वहीं गलत रत्न धारण करने से जीवन उथल-पुथल भी हो जाती है। आज हम ऐसे ही कुछ रत्नों के बारे में बात करने वाले हैं जिसको धारण करने के बाद आप धनवान और जीवन में खुशियां आ सकती है। इन रत्नों को धारण करने से जीवन में चल रही किसी भी तरह की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। तो आइये उन रत्नों के बारे में जानते हैं।
इन रत्नों को करें धारण
सिट्रीन स्टोन
रत्न शास्त्र के अनुसार, सिट्रीन स्टोन को द लक मर्चेंट स्टोन के नाम से जाना जाता है। यह रत्न दिखने में पीले या सुनहरे रंग का हो सकता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक रत्न धारण करता है उसकी आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती है। इसके साथ ही वह अपने जीवन में खुशहाल रहता है।
गार्नेट रत्न
जिस जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति कमजोर होती है तो उस जातक को लाल रंग का गार्नेट धारण करना बेहद ही शुभ होता है। जातक रविवार को लाल रंग के गार्नेट अनामिका उंगली में धारण कर सकते हैं। यह दिन उनके लिए बहुत ही शुभ होता है।
ये भी पढ़ें- इस रत्न को धारण करने से मिलेगी हर काम में सफलता, नौकरी-व्यापार में होगी दिन-रात तरक्की
पुखराज
रत्न शास्त्र में पीले रंग का पुखराज बहुत ही लाभकारी और प्रभावकारी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक पुखराज धारण करता है उसे धन संबंधित कभी भी समस्या नहीं हो सकती है। पुखराज रत्न को तर्जनी उंगली में धारण किया जाता है।
ग्रीन जेड
यदि आप अपने निर्णय पर टिके नहीं रहते हैं और उसमें सुधार लाना चाहते हैं, तो ऐसे में जातक को ग्रीन जेड नामक रत्न धारण करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो जातक ग्रीन जेड रत्न धारण करता है, उसके दिमाग के फोकस पावर बढ़ जाता है। इसके साथ ही ग्रीन जेड रत्न लक को अट्रैक्ट करने में कारगर साबित होता है।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।