---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya ki Priya Rashi: ये हैं सूर्यदेव की प्रिय राशियां, जो पाती हैं हमेशा सफलता, सम्मान और अपार धन

Surya ki Priya Rashi: सूर्य देव को 3 राशियों के जातक बेहद प्रिय हैं. सूर्य कृपा पाने वाली ये तीन राशियां सफलता, सम्मान और आर्थिक समृद्धि के संकेतक हैं. इन राशियों के जातक जीवन में हमेशा ऊर्जा, आत्मविश्वास और भाग्य के सहारे आगे बढ़ते हैं. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 25, 2025 19:47
surya-ki-priya-rashi

Surya ki Priya Rashi: सूर्य देव को हिंदू धर्म में शक्ति, सम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां सूर्य देव को विशेष प्रिय होती हैं. इन राशियों के जातकों पर सूर्य देव हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं, जिससे उनका जीवन हमेशा सफल और समृद्ध बनता है. आइए जानते हैं, सूर्य देव की प्रिय ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

मेष राशि

मेष राशि के जातक सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त करते हैं. ये लोग स्वभाव से आत्मविश्वासी और प्रयासशील होते हैं. सूर्य की कृपा से उनके कार्य हमेशा सफल होते हैं. करियर में उन्नति, सम्मान और पदोन्नति के योग इनके लिए हमेशा बने रहते हैं. व्यवसाय में लाभ, नए अवसर और अचानक सफलता के मौके इन्हें आसानी से मिलते हैं. इसके अलावा, मेष राशि के जातक नेतृत्व क्षमता से संपन्न होते हैं और समाज में आदर पाते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक सूर्य देव के स्वामी हैं, इसलिए इस राशि के जातकों पर सूर्य देव की कृपा हमेशा बनी रहती है. ये लोग साहसी, आत्मविश्वासी और समाज में आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं. करियर में ऊंचाई तक पहुंचना, आर्थिक समृद्धि और नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाना इनके लिए सहज होता है. सिंह राशि के जातक किसी भी चुनौती का सामना धैर्य और सामर्थ्य से करते हैं. इनके जीवन में सफलता और सम्मान का संगम हमेशा बना रहता है.

---विज्ञापन---

धनु राशि

धनु राशि के जातक सूर्य देव के प्रिय होने के साथ ही गुरु बृहस्पति की कृपा भी प्राप्त करते हैं. इसका मतलब है कि इनके जीवन में भाग्य और ज्ञान दोनों साथ चलते हैं. ये लोग अपने कार्य में दक्ष होते हैं और बिजनेस या नौकरी में तेजी से प्रगति करते हैं. धनु राशि के जातकों को समाज में सम्मान मिलता है और उनके निर्णय हमेशा सही साबित होते हैं. सूर्य और गुरु की संयुक्त कृपा इन्हें हर मुश्किल में सफलता दिलाती है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: इन फलों के बिना अधूरी रहती है छठ पूजा, जानें डाभ नींबू से सुपारी तक हर फल का महत्व

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 25, 2025 07:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.