Diwali 2023: दिवाली का त्यौहार कुछ दिन बाद आने वाला है। दिवाली को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली 12 नवंबर दिन रविवार को मनाई जाएगी। मान्यता है कि दिवाली के दिन अमावस्या तिथि पड़ने के कारण इसका ज्योतिष एवं वास्तु महत्व बढ़ जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है। मान्यता है कि दिवाली की पूजा में कुछ ऐसे फूल होते हैं, जिनका इस्तेमाल करना मनाही होता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि दिवाली की पूजा में कौन से फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।
इन फूलों का न करें इस्तेमाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिनों में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा विधि-विधान से की जाती है। मान्यता है कि जो जातक दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं, उनका घर धन-धान्य से भरा रहता है और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ ही घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- घर की उत्तर दिशा में कभी भी भूलकर ना करें लाल रंग का इस्तेमाल, वरना हो पल भर में हो जाएंगे कंगाल
दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा में फूल अर्पित करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली पूजा में कुछ फूल का इस्तेमाल करना वर्जित है। जो जातक इन नियमों का पालन नहीं करता है उसके घर से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। साथ ही घर में दोष पैदा होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिवाली पूजा में कनेर, धतूरा, मदार, तगर, हरसिंगार, सूखे फूल, जमीन पर गिरे हुए फूल आदि इन फूलों को भूलकर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा में नहीं अर्पित करनी चाहिए। अन्यथा इन फूलों को चढ़ाने से घर में दोष उत्पन्न होता है।
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को भूलकर न दें 3 तोहफा, वैवाहिक जीवन में बिगड़ सकता है रिश्ता
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।