---विज्ञापन---

Diwali 2023 Upay: दिवाली की रात भूलकर न करें ये 3 काम, वरना मेहरबान नहीं होगी किस्मत

Diwali 2023 Upay: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली की रात कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जिन्हें न करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है। साथ ही घर में आर्थिक तंगी आने लगती है। तो आइए उन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Nov 12, 2023 15:25
Share :
Diwali 2023
Diwali 2023

Diwali 2023 Upay: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार में लोगों के उत्साह देखने को मिलता है। दिवाली को कई नामों से जाना जाता है जैसे- दीपावली, दीपोत्सव, पंच महापर्व आदी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। जो जातक इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा विधि-विधान से करते हैं, उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही उनके जीवन से सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। आज इस खबर में जानेंगे के दिवाली की रात ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जिन्हें हमें भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

दिवाली की रात भूलकर न करें ये काम

घर से चली जाती है सुख-समृद्धि

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली से एक दिन पहले घर की पूरे अच्छे से साफ-सफाई करना चाहिए। मान्यता है कि मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर ही निवास करती हैं। लेकिन आपको एक बात का खास ध्यान रखना होगा कि दिवाली के दिन झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर से कूड़ा बाहर फेंकना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर से सुख-समृद्धि चली जाती है।

यह भी पढ़ें- अकाल मृत्यु से बचने के लिए नरक चतुर्दशी पर करें ये उपाय, जानें यमदीपक जलाने का अचूक मंत्र

भूलकर न करें ये काम

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें मौलिक दृष्टि से सही नहीं माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन जुआ और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है। साथ ही घर में धन-संबंधित समस्याएं आने लगती है।

ऐसे घरों में नहीं होती है मां लक्ष्मी का वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में मांस-मदिरा का सेवन किया जाता है, उस घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। मान्यता है कि ऐसे घर में धन की समस्या हर समय बनी रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता है, उस घर में भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए दिवाली के दिन इन सभी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें- दिवाली पर बनेंगे 5 राजयोग, नोट करें पूजा मुहूर्त और पूजन की पूरी सामग्री

डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।  

HISTORY

Written By

Raghvendra Tiwari

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Nov 11, 2023 04:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें