Navratri Nariyal Upay: नवरात्रि के दौरान भक्त मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए रोजाना पूजा-पाठ करते हैं। शक्ति उपासना के इस महापर्व में 9 दिनों तक मां दुर्गा की विशेष आराधना से संग-संग सुख-समृद्धि के लिए भी कई प्रभावशाली उपाय किए जाते हैं। मान्यता है कि नवरात्रि के दरौन किए गए पूजा-पाठ और उपाय के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। साथ ही जो भक्त जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए माता की उपासना करते हैं, वह पूरा होता ही है। वैसे तो नवरात्रि में नारियल के जुड़े कई उपाय किए जाते हैं, लेकिन इसके खास उपाय आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सहायक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले नारियल के चमत्कारी उपाय।
नवारात्रि में नरियल के चमत्कारी उपाय
बीमारियों को दूर करने के लिए
नरियल के इस उपाय से तमाम प्रकार की बीमारियों के जल्द ही छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में नरियल के इस उपाय को करने के लिए एक नरियल लेकर उसके चारों तरफ रक्षासूत्र बांध दें। इसके बाद इस नारियल को मां दुर्गा के चरणों में समर्पित कर दें। जिस दिन नवरात्रि का समापन हो यानी कलश विसर्जन पर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। मान्यता है कि नवरात्रि में नारियल के इस उपाय को करने के बाद इसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने से तमाम रोग और बीमारियां दूर हो जाती हैं।
ग्रह-जनित पीड़ा को दूर करने के लिए
कई बार ग्रहों की खराब दशा से इंसान की जिंदगी नर्क के समान हो जाती है। ऐसे में ग्रह जनित पीड़ा को दूर करने के लिए नारियल से जुड़ा यह उपाय कारगर साबित हो सकता है। ऐसे में नवरात्रि के दौरान किसी रात को एक नारियल लें। इसके बाद इसे अपनी गोद में लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने रखकर बैठें। इतना करने के बाद “शांतिकर्मणि सर्वत्र तथा दु:स्वन्पदर्शने। ग्रहपीडासु चोग्रासु महात्म्यम श्रृणुयान्मम” इस मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करते हुए माता रानी से ग्रह जनित पीड़ा को दूर करने की प्रर्थना करें। फिर अगले दिन सुबह इस नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें।
यह भी पढ़ें: नवरात्रि के चौथे दिन से शुरू हो जाएंगे तुला समेत 5 राशियों के राजसी सुख वाले दिन! एक महीने की अवधि साबित होगी वरदान
संतान प्राप्ति के लिए
नवरात्रि के दौरान किसी भी रात को पति-पत्नी एक साथ देवी मां को नारियल चढ़ाएं। ध्यान रहे कि नरियल पर रक्षा सूत्र बांधकर और पीली चुनरी में लपेटकर अर्पित करना है। इतना करने के बाद माता रानी से संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें। इसके साथ ही पूरी नवरात्रि इसे माता रानी के समक्ष ही रहने दें। नवरात्रि के बाद इसे पीली चुनरी में ही बांधकर अपने बेडरूम में रखें।
सुख समृद्धि के लिए
नारियल का इस्तेमाल हर पूजा-पाठ में किया जाता है। मान्यता है कि पूजा-पाठ में नारियल का इस्तेमाल करने से संपन्नता और समृद्धि आती है। कहा जाता है कि देवी की पूजा बिना नारियल के पूरी नहीं हो सकती। ऐसे में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए नवरात्रि में किसी रात्रि को एक जल से भरा नारियल लें। इसे अपनी गोद में रखकर मां दुर्गा के समक्ष बैठें। इस दौरान दुर्गा सप्तशती के विशेष मंत्र’दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो: स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि। दारिद्रयदु:खभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्द्रचित्ता।।’ इस मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें। ऐसा करने के बाद मां दुर्गा से सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें: 3 राशियों पर इस वक्त है शनि की टेढ़ी नजर, नवरात्रि में ज्योतिष का एक उपाय दूर देगा हर कष्ट
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।