---विज्ञापन---

ज्योतिष

Surya Guru Yog: छठ पर्व के समापन के दिन सूर्य-गुरु बना रहे हैं ‘शतांक योग’, इन 3 राशियों को मिलेगा अचानक धन और सम्मान

Surya Guru Yog: 28 अक्टूबर, 2025 को उषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व समापन को सूर्य और गुरु बृहस्पति एक शुभ योग का निर्माण कर रहे हैं, जिसे शतांक योग कहते हैं. आइए जानते हैं, इस योग का किन 3 राशियों के जातकों के जीवन सबसे अधिक सकारात्मक असर पड़ेगा?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 26, 2025 21:52
surya-guru-shatank-yog

Surya Guru Yog: मंगलवार 28 अक्टूबर, 2025 को उषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व समापन हो जाएगा. इस शुभ तिथि को ब्रह्म मुहूर्त में सूर्य और गुरु बृहस्पति एक-दूसरे से 100 डिग्री की कोणीय दूरी पर स्थित होंगे, जिसे ‘शतांक योग’ कहा जाता है. यह एक बेहद शुभ योग है, जिसका जातक के करियर, नौकरी, कामधंधा, कारोबार आदि पर काफी सकारात्मक असर होता है. आपको बता दें कि शतांक योग को अंग्रेजी में ‘सेनटाइल एस्पेक्ट’ (Centile Aspect) कहा जाता है.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, सूर्य-गुरु के शतांक योग का असर यूं तो सभी राशियों पर व्यापक रूप से पड़ेगा, लेकिन इस योग से 3 राशियों के जातकों के जीवन में अटके काम बनने लगेंगे, उन्हें अचानक धन लाभ के साथ सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

सिंह राशि

छठ पूजा के अवसर पर सूर्य-गुरु का यह शतांक योग सिंह राशि वालों के लिए अत्यधिक शुभ संकेत लेकर आ रहा है. करियर में उन्नति के अवसर बढ़ेंगे और जो लोग सरकारी सेवा या नेतृत्व से जुड़े कार्य करते हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा. लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट अब पूरे होंगे और वरिष्ठों से प्रशंसा प्राप्त होगी. आर्थिक रूप से यह समय काफी मजबूत रहेगा. अचानक धन लाभ और सम्मान मिलने की संभावना है. छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी यह समय सफलता दिलाने वाला रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा.

ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

छठ पर्व के बाद का समय वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग नई संभावनाओं का द्वार खोलने वाला रहेगा. जो कार्य लंबे समय से अटके थे, वे अब गति पकड़ेंगे. व्यापार में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. पुराने निवेश से भी फायदा मिलेगा. इस समय आप अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर उच्च पद या नई जिम्मेदारी हासिल कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में सामंजस्य रहेगा और परिवार में खुशी का माहौल बनेगा. नौकरीपेशा जातकों को बॉस या वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. कुल मिलाकर यह योग आपकी पहचान को मजबूत करेगा और आत्मविकास के अवसर देगा.

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य-गुरु का यह शतांक योग अत्यंत शुभ रहेगा, क्योंकि गुरु इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. इस समय आपके भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा. किसी बड़े अवसर या योजना में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है. जो लोग शिक्षा, आध्यात्मिकता, कला या सलाहकार क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय विशेष रूप से फलदायक रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कोई पुराना ऋण या विवाद सुलझ सकता है. विदेश यात्रा या करियर में नई दिशा मिलने की संभावना है. यह योग न केवल धन, बल्कि मानसिक शांति और आत्मसंतोष भी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें: Surya ki Priya Rashi: ये हैं सूर्यदेव की प्रिय राशियां, जो पाती हैं हमेशा सफलता, सम्मान और अपार धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 26, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.