Chandra Surya Yuti 2024: ज्योतिष शास्त्र में 9 ग्रहों का खास स्थान है, जो समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जब भी नवग्रहों का गोचर होता है, तो उसके कारण किसी न किसी राशि में ग्रहों की युति होती है। जब दो ग्रह एक ही समय पर किसी एक राशि में साथ में विराजमान होते हैं, तो उसे युति कहा जाता है। प्रत्येक युति का शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य ने वृश्चिक राशि में गोचर कर लिया है। जहां पर वह 15 दिसंबर 2024 को देर रात 10 बजकर 19 मिनट तक मौजूद रहेंगे। इस बीच आज यानी 30 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर चंद्र देव ने वृश्चिक राशि में गोचर कर लिया है। जहां पर वह 2 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट तक मौजूद रहेंगे। 30 नवंबर को चंद्र गोचर से वृश्चिक राशि में सूर्य और चंद्र का मिलन यानी युति हो रही है, जिसका व्यापक असर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिनके जातकों के लिए सूर्य और चंद्र की युति शुभ रहेगी।
इन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगी सूर्य-चंद्र की युति
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के ऊपर सूर्य और चंद्र की युति का शुभ प्रभाव पड़ेगा। शादीशुदा कपल के व्यक्तिगत जीवन में खुशियां बरकरार रहेंगी। पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी। दुकानदार और कारोबारियों को आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। कारोबार को आगे बढ़ाने के नए अवसर कारोबारियों को प्राप्त होंगे। उम्रदराज जातकों को सिरदर्द की समस्या से छुटकारा मिलेगा। आय के नए स्रोत खुलेंगे, जिससे नौकरीपेशा जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
ये भी पढ़ें- Venus Transit 2024: शुक्र गोचर से बढ़ेगी इन 3 राशियों की परेशानी, पैसों के लिए पड़ सकता है तरसना!
कर्क राशि
उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य आने वाले कुछ दिनों तक सही रहेगा। किसी पुरानी बीमारी के दर्द से भी राहत मिलेगी। कोई पुराने निवेश से अपार धन की प्राप्ति दुकानदारों को हो सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। शादीशुदा जातकों की कोई पुरानी इच्छा उनका पार्टनर पूरी कर सकता है। व्यापारियों को नए व्यापारिक समझौते से भविष्य में लाभ होगा। साथ ही व्यापार का विस्तार होने की भी संभावना है।
मीन राशि
आने वाला समय मीन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। चंद्र और सूर्य देव की विशेष कृपा से लव लाइफ में खुशियां बरकरार रहेंगी। परिवारवालों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा। इसके अलावा दो से तीन दिन के लिए घरवालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना भी बन सकती है। पुराने निवेश से कारोबारियों और दुकानदारों को अच्छा लाभ होने की संभावना है। अविवाहित जातकों का रिश्ता साल 2024 खत्म होने से पहले पक्का हो सकता है। अगले माह के खत्म होने से पहले बेरोजगार जातकों को रोजगार मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Mokshada Ekadashi पर श्री हरि की कृपा से 12 राशियों का होगा भाग्योदय! करें ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।