Chandra Surya Yuti 2025: चंद्र और सूर्य दोनों शुभ ग्रह हैं, जिनका ज्योतिष में खास महत्व है। चंद्र को जहां मन का कारक ग्रह माना जाता है। वहीं सूर्य आत्मा के नियंत्रण ग्रह हैं। नवग्रहों में चंद्र एक ऐसा ग्रह है, जो सबसे जल्दी राशि और नक्षत्र परिवर्तन करता है। इसलिए सबसे ज्यादा युति चंद्र की ही किसी अन्य ग्रह से होती है।
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 28 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजकर 51 मिनट पर चंद्र ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे। जहां पर सूर्य देव पहले से मौजूद रहेंगे। सूर्य देव 14 जनवरी 2025 को सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे, जो 12 फरवरी 2025 को रात 10 बजकर 3 मिनट तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे। ऐसे में मकर राशि में 28 जनवरी 2025 को सूर्य और चंद्र की युति बनेगी। आज हम आपको उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के ऊपर चंद्र-सूर्य की युति का अशुभ प्रभाव पड़ेगा।
चंद्र-सूर्य की युति का राशियों पर प्रभाव
वृषभ राशि
मकर राशि में बनने वाली चंद्र-सूर्य की युति का सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के ऊपर पड़ने वाला है। बिजनेस करने वाले जातकों को आने वाले कुछ दिनों तक पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। नए साल में कारोबारियों के आय के स्रोतों में वृद्धि नहीं होगी, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। उम्रदराज जातकों को कब्ज, गैस या पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- शनि गोचर से चमकेगी इस राशि के लोगों की किस्मत, नए साल में होगी तरक्की!
मिथुन राशि
करियर की दृष्टि से चंद्र-सूर्य की युति मिथुन राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी। शिक्षा प्रतियोगिता में छात्रों को अच्छे नंबर प्राप्त नहीं होंगे, जिसके कारण उन्हें पिता की फटकार का सामना करना पड़ सकता है। कारोबारियों को विरोधियों के कारण मानसिक तनाव रहेगा। अविवाहित जातकों की किसी अनजान शख्स से लड़ाई हो सकती है, जिसके कारण भविष्य में उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं।
कुंभ राशि
हाल ही में जिन लोगों का रिश्ता तय हुआ है, किसी कारण उनका संबंध टूट सकता है। अधिक धन कमाने के चक्कर में कारोबारी वर्ग किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। बिजनेसमैन के हाथ से कोई बड़ी डील निकल सकती है, जिसके कारण उनका बड़ा घाटा होगा। उम्रदराज जातकों की सेहत पहले से ज्यादा और खराब हो सकती है, जिसके चक्कर में अच्छे-खासे पैसे भी खर्च होंगे। शादीशुदा जातकों की ससुरालवालों से खटपट होने की संभावना है, जिसके कारण कुछ दिनों तक आपको अपने जीवनसाथी की नाराजगी का भी सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Video: राहु-केतु गोचर से बढ़ेगी इस राशि के लोगों की मुश्किलें, आमदनी में आएगी कमी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।