---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Gochar: चंद्र की कृपा से दूर होगा इन 3 राशियों का दुर्भाग्य, तुला राशि में रहते हुए स्वाति नक्षत्र में करेंगे गोचर

Chandra Gochar 2025: आज 7 जून को सुबह तुला राशि में रहते हुए चंद्र देव स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे। स्वाति नक्षत्र में चंद्र गोचर से कुछ राशिवालों के जीवन में खुशियां एक बार फिर दस्तक देंगी। चलिए जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में, जिनका आज से शानदार समय शुरू होने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Jun 7, 2025 08:53
Chandra Gochar | Chandra Gochar 2025 | Nakshatra | moon transit | rashi | zodiac signs
Credit- Feepik

Chandra Gochar 2025: चंद्रमा यानी चंद्र देव जल तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति को देखकर व्यक्ति की मानसिक स्थिति, स्वभाव और मनोवैज्ञानिक गुणों आदि के बारे में पता चलता है। जबकि चंद्र की कृपा से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और मन स्थिर रहता है। इसके अलावा माता से रिश्ता मजबूत होता है। हालांकि जब भी चंद्र का राशि व नक्षत्र गोचर होता है तो उसका असर सीधे लोगों की जिंदगी पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, इस समय चंद्र देव तुला राशि में मौजूद हैं।

चंद्र देव तुला राशि में 9 जून 2025 को सुबह 8 बजकर 50 मिनट तक रहेंगे। लेकिन इस बीच 7 जून 2025 यानी आज सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर चंद्र का स्वाति नक्षत्र में गोचर होगा। 27 नक्षत्रों में स्वाति नक्षत्र को 15वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी छाया ग्रह राहु हैं। आज चंद्र का ये गोचर जिन तीन राशिवालों के लिए फायदेमंद रहने वाला है, उनके राशिफल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

तुला राशि

चंद्र देव इस समय तुला राशि में विराजमान हैं। आज इसी राशि में रहते हुए चंद्र नक्षत्र गोचर करेंगे। ऐसे में तुला राशिवालों के ऊपर इस गोचर का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है। कला से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों के कार्य को समाज में पहचान मिलेगी और इनकम के रास्ते खुलेंगे। बिजनेस में रिस्क लेना फायदे का सौदा रहेगा। रोमांटिक लाइफ में स्थिति सामान्य रहेगी और मौसमी बीमारियों से निजात मिलेगा।

  • उपाय- चंद्रमा के “ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:” बीज मंत्र का जाप करें।

ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोगों को नहीं आता घुमा-फिराकर बात करना, इसलिए रहते हैं हमेशा अकेले

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

आज के पावन दिन वृश्चिक राशि वालों को लव लाइफ से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। नौकरीपेशा जातकों के क्रिएटिव आइडियाज की सराहना होगी और ऑफिस में रुतबा बढ़ेगा। स्टूडेंट्स को एग्जाम्स में सक्सेस मिलने के योग हैं। युवा वर्ग नई स्किल्स सीखेंगे, जो उन्हें करियर में आगे बढ़ने में मदद करेंगी। हाल के दिनों में जिन जातकों को गंभीर चोट लगी है या तबीयत ज्यादा खराब हुई है, वो जल्द रिकवर होंगे।

  • उपाय- नियमित रूप से चंद्र देव को दूध से अर्घ्य दें।

मकर राशि

चंद्र के नक्षत्र गोचर के शुभ प्रभाव से मकर राशिवालों के पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। युवा वर्ग अपने गोल्स को अचीव करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों की फोकस पॉवर बढ़ेगी, जिससे काम में कम गलती होगी। कारोबारी और दुकानदारों के मुनाफे में वृद्धि होने के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

  • उपाय- चांदी से बनी वस्तु धारण करें और चंद्र के बीज मंत्र का सुबह-शाम जाप करें।

ये भी पढ़ें- Video: ग्रह गोचर का मिथुन राशिवालों की आमदनी पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? जानें मासिक राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 07, 2025 08:53 AM

संबंधित खबरें