---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Gochar: मन के दाता चंद्र ने रखा तुला राशि में कदम, इन 3 राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

Chandra Gochar 2025: चंद्र देव को मन, मानसिक स्थिति, माता और सुख आदि का दाता माना जाता है, जिनके प्रत्येक बार चाल बदलने से राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है। करीब दो दिन बाद आज फिर चंद्र देव ने राशि गोचर किया है। इस बार उन्होंने तुला राशि में कदम रखा है। आइए जानते हैं ये गोचर किन-किन राशियों की जिंदगी में खुशियां लेकर आने वाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 4, 2025 08:56
saturn-mercury-retrograde-july-2025-rashifal
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Chandra Gochar 2025: आज 04 जुलाई 2025 को चंद्र देव ने तुला राशि में गोचर किया है। आज सुबह ये गोचर करीब 03 बजकर 18 मिनट पर हुआ है। इससे पहले चंद्र देव कन्या राशि में मौजूद थे। अब चंद्र देव तुला राशि में करीब दो दिन यानी 06 जुलाई को दोपहर 4 बजे तक रहेंगे। राशि चक्र में तुला राशि को सातवां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी शुक्र हैं। जबकि चंद्र देव को मन, माता, मनोबल, विचार, स्वभाव और सुख का दाता माना जाता है।

हालांकि इस बार कुछ राशियों पर चंद्र ग्रह के साथ-साथ तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह का भी प्रभाव पड़ेगा। चलिए जानते हैं आज प्रात: काल में हुए चंद्र गोचर से किन तीन राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

तुला राशि

चंद्र ने आज शुक्र की राशि तुला में गोचर किया है, जो उनके लिए शुभ रहेगा। अशुभ समाचार की जगह शुभ समाचार मिल सकता है। ऑफिस में यदि आप मन लगाकर मेहनत करेंगे तो इस बार आपको अच्छा बोनस मिलेगा। जो लोग अभी तक अपनी ड्रीम कार नहीं खरीद पाए हैं, जल्द उनका ये ख्वाब पूरा होगा। अगर आपका खुद का कारोबार है तो जल्द आपको बड़ा फायदा होगा। लव लाइफ में संतुलन बने रहने से विवाहित जातकों का मन प्रसन्न रहेगा।

  • उपाय- धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर घर के मंदिर में स्थापित करें और नियमित रूप से उनकी पूजा करें। इसी के साथ तिल का दान करना शुभ रहेगा।
  • लकी रंग- संतरी

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

चंद्र का ये गोचर वृश्चिक राशिवालों के लिए खुशियां लेकर आने वाला है। युवाओं को परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक हासिल होंगे, जिस कारण वो आत्मविश्वास और जोश से भरे रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक अपने काम से विरोधियों को परास्त करेंगे। उम्मीद है कि इस बार आपका बॉस खुद आपकी तारीफ करेगा। घर के मुखिया की तबीयत में सुधार होगा। पड़ोसियों से बोलचाल बंद है तो एक बार बात शुरू हो सकती है। इसके अलावा परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा।

  • उपाय- घर में शनि यंत्र स्थापित करें और रोजाना उसकी पूजा करें। इसी के साथ नमक का दान करना आपके लिए उत्तम रहेगा।
  • लकी रंग- पीला

मकर राशि

तुला और वृश्चिक के अलावा मकर राशिवालों को भी आज सुबह हुए चंद्र गोचर से आर्थिक लाभ होने वाला है। विवाहित जातकों को अपने प्यार के साथ समय बिताकर खुशी होगी। सिंगल जातक यदि किसी दोस्त से प्यार करते हैं तो उन्हें अपनी भावनाओं के बारे में बताने के लिए ये समय उपयुक्त है। घर का कोई सदस्य हॉस्पिटल में एडमिट है तो वो जल्द वापस आ जाएगा। माता से बिगड़े संबंधों में सुधार होगा और घर में सकारात्मक माहौल रहेगा।

  • उपाय- गरीबों की आर्थिक रूप से मदद करें और चंद्र देव की रोज रात पूजा करें।
  • लकी रंग- ब्लू

ये भी पढ़ें- Video: ग्रहों की कृपा से इस राशिवालों का भाग्य होगा मजबूत, नौकरी-कारोबार में आएगी स्थिरता

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 04, 2025 08:56 AM

संबंधित खबरें