---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Gochar 2025: केतु के नक्षत्र ‘मूल’ में चंद्र ने किया गोचर, अब इन 3 राशियों को होगा बंपर लाभ

बीते दिनों 15 मई 2025 को दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर चंद्र देव ने केतु के नक्षत्र 'मूल' में गोचर किया है। चलिए जानते हैं उन तीन राशिवालों के बारे में, जिनके जातकों को चंद्र के इस गोचर से बंपर लाभ होने की संभावना है। साथ ही आपको प्रत्येक तीन राशि के उपायों के बारे में भी पता चलेगा।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 16, 2025 20:09
Chandra Gochar 2025
करियर-कारोबार में तरक्की के प्रबल योग

चंद्र देव एक ग्रह भी हैं, जिन्हें चंचलता, विचार, मन, मनोबल, माता और सुख का दाता माना जाता है। एक तय समय के बाद जब चंद्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो उसका प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, चंद्र देव एक दिन में नक्षत्र गोचर करते हैं। 15 मई 2025 को दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर चंद्र देव ने ‘मूल’ नक्षत्र में गोचर किया है।

मूल नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 19वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी केतु ग्रह हैं। माना जाता है कि जिन बच्चों का जन्म ‘मूल’ नक्षत्र में होता है, वो साहसी होते हैं। इनका दिमाग तेज होता है और ये जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए ये कड़ी मेहनत भी करते हैं। इसके अलावा ये लोग चुनौतियों से आसानी से डरते नहीं हैं बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं। चलिए जानते हैं बीते दिनों चंद्र की बदली चाल से आज किन तीन राशियों के जातकों को लाभ होने की संभावना अधिक है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

चंद्र के इस गोचर का गहरा प्रभाव मेष राशि के जातकों की लव लाइफ पर पड़ेगा। यदि आपके और जीवनसाथी के बीच बार-बार परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं तो वो समाप्त हो जाएंगी। युवाओं का आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। वाणी में सौम्यता आएगी। व्यापारियों को धन लाभ होगा। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस वालों की तरफ से विदेश यात्रा करने का मौका मिलेगा।

  • उपाय- रविवार का व्रत रखें और चंद्र देव की पूजा करें।
  • सावधानी- ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें।

ये भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2025: एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर आज रात करें ये 3 उपाय, गणेश जी के कृपा से दूर होंगे सभी संकट

---विज्ञापन---

कर्क राशि

चंद्र का ये गोचर कर्क राशिवालों के लिए अत्यंत लाभकारी रहने वाला है। बच्चों की बुद्धि का विकास होगा। साथ ही तर्क शक्ति और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। कला से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे जातकों के कार्य को नई पहचान मिलेगी। कारोबारियों को नई साझेदारी में सफलता प्राप्त होगी। खानपान पर ध्यान देंगे तो तबीयत सही रहेगी।

  • उपाय- ज्यादा से ज्यादा सफेद रंग धारण करें।
  • सावधानी- विवादों से खुद को दूर रखें।

धनु राशि

नई चीजें सीखने में रुचि बढ़ेगी और युवा वर्ग अपने करियर को लेकर सजग होंगे। कारोबारियों की कारोबारी मीटिंग सफल होगी और मुनाफा बढ़ेगा। नौकरीपेशा जातकों के काम को ऑफिस में नई पहचान मिलेगी। घर में क्लेश चल रहा है तो चंद्र देव की कृपा से वो समाप्त होगा। माता से रिश्ता मजबूत होगा और उनके साथ वक्त बिताकर अच्छा लगेगा।

  • उपाय- माता की सेवा करें।
  • सावधानी- वाहन तेज न चलाएं।

ये भी पढ़ें- Numerology: अटेंशन सीकर होते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, दिखाते हैं खुद को परफेक्ट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 16, 2025 08:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें