देशभर में आज अपार एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहता है। ज्योतिष दृष्टि से भी अपार एकादशी का दिन बेहद खास है क्योंकि चंद्र देव आज दोपहर में नक्षत्र गोचर करेंगे। 23 मई 2025 को दोपहर 04 बजकर 02 मिनट पर चंद्र देव उत्तराभाद्रपद नक्षत्र से निकलकर रेवती नक्षत्र में गोचर करेंगे।
बुध देव को रेवती नक्षत्र का स्वामी ग्रह माना जाता है। इस नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में अंतिम स्थान प्राप्त है, जो मीन राशि के अंतिम 13 डिग्री 20 मिनट से करीब 27 डिग्री तक फैला है। चलिए जानते हैं आज अपार एकादशी पर चंद्र की कृपा से किन-किन राशिवालों का भाग्य चमकने वाला है।
वृषभ राशि
अपार एकादशी पर आज वृषभ राशिवालों को विशेष लाभ होगा। युवाओं का व्यक्तित्व चमक जाएगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, कार्यक्षेत्र में उनकी योजनाएं सफल होंगी और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। विवाहित जातकों के प्रेम संबंध में संतुलन बना रहेगा। कारोबारियों को बड़े प्रोजेक्ट्स से धन लाभ होगा। दुकानदारों को पुराने निवेश से लाभ होना शुरू होगा।
- उपाय- मां लक्ष्मी और विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएं।
- लकी रंग- पीला
ये भी पढ़ें- Video: तुला राशि के 11वें भाव में केतु ने किया गोचर, जानें फायदा होगा या नुकसान होना तय
मिथुन राशि
चंद्र देव की कृपा आपके ऊपर इस समय बनी हुई है। उम्मीद है कि आज मिथुन राशिवालों को कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। हाल ही में जिन जातकों का विवाह हुआ है, वो जीवनसाथी के साथ यात्रा का आनंद लेंगे। जबकि अविवाहित जातक दोस्तों के साथ किसी प्राचीन मंदिर में दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। कारोबारियों को पुराने निवेश से मुनाफा होना शुरू होगा, जिसके बाद वो किसी बड़ी जगह इंवेस्ट कर सकते हैं।
- उपाय- 5 कन्याओं को भोजन कराएं।
- लकी रंग- हरा
कर्क राशि
अपार एकादशी का दिन खत्म होने से पहले कर्क राशिवालों के जीवन में किसी खास इंसान का आगमन हो सकता है। यदि आपका कोई दोस्त आपके पैसे वापस नहीं कर रहा है तो उनसे आज एक बार और बात करें। धन वापस मिलने की पूरी संभावना है। कारोबारियों ने लोन के लिए अप्लाई किया है तो वो क्लियर हो जाएगा। विवाहित जातकों के घर में खुशियों का संतुलन बना रहेगा। इस समय कोई बड़ी परेशानी घरवालों के सामने नहीं आएगी।
- उपाय- शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे के पास घी की दीपक जलाएं।
- लकी रंग- लाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।