---विज्ञापन---

ज्योतिष

Chandra Ast 2025: जून में मिथुन राशि में 3 दिन तक अस्त रहेंगे चंद्र, इन 3 राशियों को होगा लाभ

Chandra Ast: वर्ष 2025 में 24 जून से लेकर 26 जून तक मिथुन राशि में चंद्र देव अस्त रहेंगे। जून में चंद्र के अस्त अवस्था में जाने से किन तीन राशिवालों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक लाभ होने की संभावना अधिक है, उनके बारे में हम आपको पंचांग की मदद से बताने जा रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jun 7, 2025 15:41
Chandra Gochar 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Chandra Ast 2025: चंद्रमा यानी चंद्र ग्रह को शास्त्रों में विशेष स्थान दिया गया है। इस ग्रह का संबंध जल तत्व से है। इसी वजह से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति को देखकर व्यक्ति की मानसिक स्थिति, विचार और स्वभाव आदि के बारे में पता चलता है। इसके अलावा व्यक्ति का अपनी मां से कैसा संबंध है, उसकी भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। लेकिन जब भी चंद्र ग्रह की जगह बदलती है तो उसका प्रभाव लोगों की जिंदगी से जुड़े हर पहलू पर पड़ता है।

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 24 जून 2025 को प्रात: काल 3 बजकर 47 मिनट पर चंद्र देव मिथुन राशि में अस्त होंगे, जो 3 दिन तक इसी अवस्था में रहेंगे। 3 दिन बाद 26 जून 2025 को शाम 8 बजकर 37 मिनट पर चंद्र देव मिथुन राशि में उदय होंगे। चलिए जानते हैं जून माह में चंद्र के अस्त अवस्था में जाने से किन तीन राशिवालों को जमकर लाभ होने के योग हैं।

---विज्ञापन---

मेष राशि

चंद्र के अस्त होने के कारण मेष राशिवालों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। आत्मविश्वास चरम पर रहेगा और नए लोगों से आधिकारिक मुलाकात होगी, जिससे भविष्य में लाभ होगा। कला से जुड़े क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों की आमदनी बढ़ेगी और सामाजिक स्तर पर रुतबा बढ़ेगा। सिंगल लोगों की कुंडली में नए प्रेम संबंध बनने के योग हैं। जबकि विवाहित लोगों के भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।

  • उपाय- मां लक्ष्मी की पूजा करें और चंद्र के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

जून में चंद्र देव मिथुन राशि में अस्त हो रहे हैं, जिसका शुभ प्रभाव उनके जीवन पर सबसे पहले पड़ेगा। खासकर पैसों की कमी से मुक्ति और संपत्ति का सुख मिलने के योग हैं। जो लोग अभी पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें एग्जाम में सफलता मिलेगी। पड़ोसियों से विवाद चल रहा है तो रिश्तों में सुधार होगा। युवा वर्ग काफी समय बाद पुराने दोस्तों के साथ वक्त बिताएंगे, जिससे अच्छा लगेगा।

---विज्ञापन---
  • उपाय- चीनी, चावल और दूध का दान करें।

मकर राशि

कारोबारियों का नया मकान खरीदने का मन बन सकता है, जिस फैसले में जीवनसाथी का साथ मिलेगा। इसके अलावा नए कारोबारी समझौतों से आर्थिक लाभ होगा। नए संबंधों की शुरुआत के लिहाज से ये वक्त उपयुक्त है। जिन जातकों की सेहत कमजोर चल रही है, उनके स्वास्थ्य व व्यक्तित्व में सुधार होगा। घर में शांति का माहौल रहेगा और मानसिक शांति कायम रहेगी। दुकानदारों को नए स्रोतों से लाभ होगा।

  • उपाय- घर के मंदिर और चौखट पर रोजाना घी का दीपक जलाएं।

ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मे लोगों को नहीं आता घुमा-फिराकर बात करना, इसलिए रहते हैं हमेशा अकेले

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 07, 2025 03:40 PM

संबंधित खबरें