चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, जिस दौरान मां दुर्गा की पूजा करना शुभ माना जाता है। इस साल 30 मार्च से नवरात्रि का आरंभ हो गया है, जिसका जश्न 6 अप्रैल 2025 तक मनाया जाएगा। धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से चैत्र नवरात्रि का हर एक दिन बेहद खास है, क्योंकि प्रत्येक दिन किसी न किसी योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही इस बीच किसी न किसी ग्रह का गोचर भी हो रहा है। चलिए जानते हैं चैत्र नवरात्रि में शुक्र, मंगल और बुध का गोचर किस समय होगा और उसका किन-किन राशियों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है।
किस समय बदलेगी शुक्र, मंगल और बुध की चाल?
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 को सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर शुक्र देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। शुक्र गोचर के एक दिन बाद मंगल की चाल में बदलाव होगा। 3 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार को सुबह 1 बजकर 56 मिनट पर मंगल देव कर्क राशि में कदम रखेंगे। 3 अप्रैल 2025 को मंगल के साथ-साथ बुध देव भी गोचर करेंगे। गुरुवार को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर बुध देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में कदम रखेंगे।
ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव
मिथुन राशि
चैत्र नवरात्रि में शुक्र, मंगल और बुध की बदली चाल से मिथुन राशि के जातकों को करियर में लाभ होने की संभावना है। जिन लोगों का खुद का बिजनेस है, उनके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी। नौकरी कर रहे जातकों को बोनस मिलेगा और पुराने निवेश से भी लाभ होने के योग हैं। इसके अलावा कर्ज से भी मुक्ति मिलने की संभावना है। घर-परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी। इस समय परिवार में कोई बड़ी समस्या नहीं आने वाली है।
भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
कर्क राशि
शुक्र, मंगल और बुध की बदली चाल कर्क राशि वालों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है। करियर में उन्नति के संकेत हैं। ऑफिस में हर कार्य समय पर पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बोनस मिलने की संभावना है। संपत्ति का कोई केस कोर्ट में चल रहा है, तो उसमें सफलता मिलेगी। दुकानदारों को पैतृक संपत्ति से लाभ होगा और कर्ज से छुटकारा मिलेगा। जिन लोगों का विवाह हाल ही में हुआ है, उनके घर में नन्हा मेहमान आएगा।
धनु राशि
मिथुन और कर्क के अलावा धनु राशि के जातकों को भी चैत्र नवरात्रि के दौरान कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। परिवारवालों के बीच मनमुटाव चल रहे हैं, तो घर में खुशहाली बढ़ेगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें किसी बड़ी कंपनी के साथ काम करने का ऑफर मिल सकता है। कारोबारियों का मुनाफा बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पिछले साल यदि कहीं पैसे इन्वेस्ट किए थे, तो उससे अब अच्छा-खासा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 10 दिन बाद इन 3 राशियों के जीवन में होगी धन-खुशियों की बरसात! गुरु करेंगे नक्षत्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।