डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Budh vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी 27 नक्षत्र और 9 ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहे हैं। ऐसे में ग्रह-नक्षत्रों की चाल का असर सभी राशियों पर पड़ता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध देव 24 अगस्त को सिंह राशि में व्रकी हो गए थे। जो कि इस अवस्था में आगामी 15 सितंबर तक रहेंगे। ऐसे में बुध की उल्टी चाल का असर कुछ राशियों पर विशेष रूप से पड़ेगा। जिससे इन राशियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कि बुध देव की कृपा से 15 सितंबर तक किन राशियों के लोग आर्थिक रूप से सुदृढ़ रहेंगे।
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि वालों के लिए 15 सितंबर तक का समय बेहद शुभ है। दरअसल इस दौरान बुध की वक्री चाल से बिजनेस और रोजगार में जबरदस्त धन लाभ देखने को मिलेगा। इस दौरान अगर इस राशि के जातक प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे तो फायदेमंद रहेगा। वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। पार्टनर के संग क्वालिटी टाइम बिताएंगे। नौकरी करने वालों को खुशखबरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Shani Margi 2023: शनि देव बदलने जा रहे हैं इन 3 राशि वालों की किस्मत, 4 नवंबर तक का समय वरदान के समान
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध का वक्री होना अत्यंत लाभकारी माना जा रहा है। दरअसल इस दौरान वृषभ राशि वालों को बुध की वक्री चाल से अत्यधिक धन लाभ होगा। इसके साथ ही इस दौरान नौकरी और व्यापार में जबरदस्त तरक्की देखने को मिलेगी। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
तुला राशि
बुध की वक्री चाल से तुला राशि वालों की किस्मत संवर सकती है। दरअसल इस दौरान बिजनेस और नौकरी पर बुध देव की विशेष कृपा बसरेगी। नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा। साथ ही बिजनेस में खूब आर्थिक तरक्की भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान कर्ज देने से बचना होगा।
यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope: सितंबर का महीना इन राशियों के लिए वरदान, होगा छप्परफाड़ धन-लाभ