शनिवार 17 मई, 2025 की रात में 01:51 AM बजे बुध और शुक्र एक-दूसरे से 30 डिग्री की कोणीय स्थिति में आकर शुभ योग बनाएंगे। इन दोनों ग्रहों की इस कोणीय स्थिति को ज्योतिष शास्त्र में द्विद्वादश योग कहा गया है। भावों में ग्रहों की उपस्थिति के अनुसार, यह योग तब बनता है, जब बुध ग्रह दूसरे भाव में और शुक्र ग्रह बारहवें भाव में होते हैं। द्विद्वादश योग को अंग्रेजी में सेमी सेक्सटाइल एस्पेक्ट (Semi Sextile Aspect) कहा जाता है।
बुध-शुक्र के द्विद्वादश योग को ज्योतिष शास्त्र में काफी शुभ माना गया है, क्योंकि बुध और शुक्र दोनों ही बेहद शुभ ग्रह हैं। इन दोनों ग्रहों के इस योग से जातक को धन लाभ होने की प्रबल संभावना होती है और जातक विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। इन योग के कारण सुख-भोग, मौज-मस्ती और विलास के साधनों में खूब वृद्धि होती है।
बुध-शुक्र के द्विद्वादश योग का राशियों पर असर
बुध-शुक्र के यह द्विद्वादश योग जातक को उच्च शिक्षा और विदेश में नौकरी के अवसर प्रदान करता है। इस योग का असर यूं तो सभी राशियों पर होगा, लेकिन 5 खास राशियों के जातकों को किस्मत का साथ भरपूर साथ मिलेगा। इन राशियों के जातकों को उनके करियर और कारोबार से में खूब प्रगति होगी। आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?
मिथुन राशि
बुध इस राशि के स्वामी हैं और शुक्र से द्वादश भाव में स्थित होने से मानसिक स्पष्टता और रचनात्मक सोच में जबरदस्त वृद्धि होगी। कामकाज में नए विचार और योजनाएं सामने आ सकती हैं जो दूसरों को प्रभावित करेंगी। संवाद कला इतनी प्रभावी होगी कि कार्यस्थल पर वरिष्ठों का समर्थन अपने-आप ही मिलने लगेगा। व्यवसाय में भी नयापन लाने का समय है। डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन या फैशन से जुड़े क्षेत्रों में अच्छा लाभ हो सकता है।
कन्या राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह समय कार्यस्थल पर कुशल संगठनात्मक क्षमता के लिए पहचाने जाने का है। लंबे समय से अटकी परियोजनाएं गति पकड़ेंगी। बुध की विश्लेषण क्षमता और शुक्र की रचनात्मक दृष्टि मिलकर किसी विशेष प्रोजेक्ट को सफलता तक पहुंचाएंगी। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में नेतृत्व की जिम्मेदारी मिल सकती है। कारोबारी वर्ग के लिए यह समय नये संपर्क बनाने और सौदे को अंतिम रूप देने के लिए अनुकूल रहेगा।
तुला राशि
शुक्र की स्वामित्व वाली यह राशि बुध के साथ द्वादश योग में आकर सांस्कृतिक, कलात्मक और डिजाइन से जुड़ी गतिविधियों में नई ऊंचाइयों को छू सकती है। फ्रीलांसर, कलाकार या फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को खास अवसर मिल सकते हैं। ऑफिस में आपका सौम्य व्यवहार और संचार शैली टीम को जोड़ने में मदद करेगी। कार्य में संतुलन और सौंदर्य का समावेश सफलता की सीढ़ी बनेगा।
मकर राशि
बुध-शुक्र का यह संयोग इस राशि के जातकों को नई जिम्मेदारियां और विस्तार के अवसर दे सकता है। कार्यस्थल पर किसी नई भूमिका की पेशकश हो सकती है या अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। व्यापारियों के लिए नए क्लाइंट्स से जुड़ने या पार्टनरशिप के प्रस्ताव आ सकते हैं, जो लाभकारी होगा। आप अपने अनुभव को सही भाव और योजना के साथ प्रस्तुत कर पाएंगे, जिससे आपके सीनियर प्रभावित होंगे।
मीन राशि
बुध और शुक्र का द्वादश योग इस राशि के लिए कल्पनाशीलता और अंतर्ज्ञान को कार्य में बदलने का उपयुक्त समय लाएगा। रचनात्मक क्षेत्रों, जैसे लेखन, संगीत, परामर्श या डिजाइन आदि काम करने वालों को विशेष सक्सेस मिल सकती हैं। ऑफिस में आपके शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच की सराहना होगी। जो लोग करियर में बदलाव की सोच रहे हैं, उन्हें नई दिशा का संकेत मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: नींद में दिखने वाले ये 7 संकेत, जिंदगी में मचा सकते हैं उथल-पुथल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।