---विज्ञापन---

Budh ki Chaal: बुध ग्रह वक्री अवस्था में होंगे ‘अस्त’, इन 3 राशियों के जीवन में मचेगी जबरदस्त उथल-पुथल!

Budh ki Chaal: नवंबर-दिसंबर 2024 में बुध ग्रह 'एकाधिक दोष' से पीड़ित रहेंगे, जिसका सभी राशियों पर बहुत तेज और गहरा असर होगा। इस दोष के कारण 3 राशियों जातकों के जीवन में जबरदस्त उथल-पुथल मच सकती है। आइए जानते हैं, बुध ग्रह का यह 'एकाधिक दोष' क्या है और किन 3 राशियों पर सबसे अधिक नकारात्मक असर होने की आशंका है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 22, 2024 21:23
Share :
vakri-ast-budh-ka-negetiv-asar-ekadhik-dosh

Budh ki Chaal: वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, नवंबर 2024 का महीना ग्रहों की हलचल का खास महीना है। ज्यों-ज्यों यह महीना बीतने को है, ग्रह गोचर के अजीब-अजीब योग-संयोग बन रहे हैं। यहां बात एक बेहद शुभ ग्रह बुध की हो रही है, जो इस महीने के आखिरी हफ्ते में ‘एकाधिक दोष’ से पीड़ित रहेंगे। लिहाजा उनकी शुभता अशुभता में बदल जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह एक से अधिक दोष से युक्त होते हैं, तो वे ‘एकाधिक दोष’ से पीड़ित माने जाते हैं, जो कि अच्छा नहीं माना गया है।

बुध के एकाधिक दोष का राशियों पर असर

नवंबर-दिसंबर 2024 में शुभ ग्रह बुध 3 हफ्ते के लिए ‘एकाधिक दोष’ से पीड़ित रहेगे। ज्योतिष गणना के अनुसार, 26 नवंबर से बुधदेव वक्री होकर लगभग 20 दिनों तक उल्टी चाल चलेंगे और 16 दिसंबर को मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे। लेकिन शायद समय चक्र राशियों के लिए मेहरबान नहीं रहना चाहते हैं। वक्री होने के 3 दिनों बाद यानी 29 नवंबर से बुध 13 दिनों के लिए अस्त भी हो जाएंगे, जिसे ‘तारा का अस्त’ होना कहा गया है। वे 11 दिसंबर तक अस्त रहेंगे। ज्योतिषाचार्यों ने इस ज्योतिषीय घटना को ‘एक तो करेला कड़वा, दूजे नीम चढ़ा’ कहावत का बेस्ट उदाहरण बताया है। बुध के एकाधिक दोष का सभी राशियों पर बहुत तेज और गहरा असर होगा, लेकिन इस दोष के कारण 3 राशियों जातकों के जीवन में जबरदस्त उथल-पुथल मच सकती है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: इन 5 पक्षियों की फोटो लगाने से होता है घर में ज्ञान और समृद्धि वास, पैसों से भरी रहती है तिजोरी!

मेष राशि

बुध ग्रह के एक साथ वक्री और अस्त होने से मेष राशि वाले जातक इस दौरान चिड़चिड़े और बेचैन रहेंगे। निर्णय लेने में कठिनाई होगी और मानसिक शांति भी गायब रहेगी। आपकी बातों को गलत समझा जा सकता है या आप अपनी बात स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं कर पाएंगे। नौकरी में सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं और कार्यस्थल पर तनावपूर्ण माहौल रहेगा। नौकरी छूटने का खतरा भी बना रहेगा। इनकम में कमी आ सकती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में नुकसान होने की संभावना है। ग्राहकों के साथ विवाद हो सकते हैं। यात्राओं में अड़चनें आ सकती हैं। परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में तनाव और अविश्वास बढ़ सकता है। डिप्रेशन से अनिद्रा, डायबिटीज या त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातक बुध ग्रह के एकाधिक दोष से पीड़ित होने के कारण इस दौरान निराश और उदास रहेंगे। आत्मविश्वास में कमी आएगी और मानसिक तनाव बढ़ेगा। आप किसी भी निर्णय को लेने में असमर्थ महसूस कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों का वर्क लोड बढ़ सकता है और काम में रुकावटें आएंगी। बॉस से झगड़े हो सकते हैं। प्रमोशन में देरी हो सकती है। खर्चों में वृद्धि होने से आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी। व्यापार में नुकसान होने की संभावना है। व्यापारिक साझेदारी में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। यात्रा के दौरान हानि होने की संभावना है। आप दूसरों से दूर रहना पसंद करेंगे। लव लाइफ में पार्टनर के साथ बहस और झगड़े हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं। आपको भूख न लगना, एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

कन्या राशि

बुध ग्रह के एकाधिक दोष से पीड़ित होने यानी एक साथ वक्री और अस्त होने से कन्या राशि के जातकों के स्वभाव और मानसिक स्थिति पर नेगेटिव असर होंगे। आप मानसिक रूप से बहुत परेशान रहेंगे और चिंताग्रस्त रहेंगे। मिथुन राशि वाले लोग इस दौरान चिंतित और परेशान रहेंगे। नींद न आने की समस्या और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। जहां वर्तमान नौकरी में बदलाव की संभावना है। वहीं नई नौकरी मिलने में कठिनाई होगी। धन की आमद रुक सकती है। आर्थिक तंगी से जीना मुश्किल हो सकता है। व्यापार में साझेदारी में विवाद बढ़ सकता है। लाभ में कमी आ सकती है। आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं। भाई-बहनों के साथ मतभेद हो सकते हैं। संबंधों में अविश्वास बढ़ सकता है। खांसी, जुकाम और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Nov 22, 2024 09:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें