Budh Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र में बुध की चाल का खास महत्व है। बुध देव मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। बुध की सूर्य और शुक्र से मित्रता रहती है, जबकि चंद्रमा और मंगल के साथ इनकी शत्रुता मानी जाती है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, बुध ग्रह आने वाले 1 अक्टूबर 2023 को अपनी राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में बुध अपने स्वामित्व वाली राशि में प्रवेश करना कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी है। ऐसे में 7 दिन बाद कुछ राशियों की किस्मत बुध देव की कृपा से चमक सकती है। आइए जानते हैं कि बुध का कन्या राशि में गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी है।
वृषभ राशि
बुध के कन्या राशि में गोचर के परिणामस्वरूप वृष राशि वालों को बिजनेस में खूब तरक्की देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इस अवधि में नौकरी में भी खास परिवर्तन का भा योग है। धन लाभ के प्रबल योग हैं। धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि रहेगी। कार्यस्थल पर प्रसंशा प्राप्त होगी।
सिंह राशि
बुध का गोचर इस राशि वालों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। इस दौरान कई स्रोतों से धन लाभ होगा। दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के साथ खुशनुमा समय बिताने के मौका मिलेगा। प्रतियोगी छात्रों के लिए बुध का यह गोचर भाग्यवर्धक साबित होगा। दरअसल इस दौरान प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। बुध गोचर की अवधि में बिजनेस में खूब आर्थिक लाभ हासिल करेंगे। हालांकि इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: इन 5 संकेतों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना घर के चौखट से उल्टे पांव लौट जाएंगी मां लक्ष्मी
कन्या राशि
बुध देव इसी राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में इस दौरान बिजनेस और नौकरी में खास परिवर्तन देखने को मिल सकता है। लंबे समय से अटका हुए आर्थिक कार्य पूरे होंगे। लाइफ पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। इस दौरान सेहत अच्छी रहेगी। जमीन से जुड़े कार्यों से लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मकर राशि
मकर राशि वालों को बुध के गोचर से भाग्य में वृद्धि होगी। साथ ही इस दौरान बिजनेस और नौकरी में किस्मत का भरपूर साथ मिलेगा। साझेदारी वाले व्यापार से बड़े आर्थिक लाभ के संकेत हैं। इसके साथ ही मकर राशि के जातकों को बुध गोचर की अवधि में मां लक्ष्मी की कृपा से विशेष धन लाभ होगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।